ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मिली जगह

Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. आरआर ने 14 मुकाबले खेले, जिसमें से 4 जीत और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ राजस्थान की 9 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे फिसड्डी यानी 9वें स्थान पर रही.

हीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरान क्रिकेट बोर्ड ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेलने वेला 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 6 खिलाड़ियों को मौका दिया है.

Rajasthan Royals से खेलने वाले इन 6 प्लेयर्स को मिला मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग में से एक है. जिसमें देश-विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेल चुके 6 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज10 अगस्त से शुरु हो रही है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से खेलने वाले 6 खिलाड़ी शामिल हैं।

जिसमें कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रासी वैन डेर डुसेन और क्वेना मफाका को स्क्वाड में जगह मिली है. ये सभी 6 प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अफ्रीकन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.

Rajasthan Royals के लिए कैसा रहा प्रदर्शन

कॉर्बिन बॉश आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन, उन्होंने आरआर के लिए कोई मैच नहीं खेला है. दरअसल, उन्हें नाथन कूल्टर-नाइल की जगह ₹20 लाख में अपने साथ जोड़ा था, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नंद्रे बर्गर साल 2025 में आरआर की टीम से डेब्यू किया था, इस दौरान 6 मैच खेले और 7 विकेट लेने में सफल रहे.

वहीं लुंगी एंनगिजडी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की स्वामित्व वाली पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की ओर से खेलते हैं. इस टीम से 24 मुकाबले खेले हैं और 26 विकेट लेने में सफल रहे. 19 वर्षीय लुआन-ड्रे प्रीटोरियस SA20 में पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम से डेब्यू करने का मौका मिला और 12 मैचों में 3 अर्द्धशतक की मदद से 397 रन बनाए.

इनके अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने साल 2022 में RR से डेब्यू किया और 3 मैचों में 22 रन ही बना सके. वहीं 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस साल पार्ल रॉयल्स से डेब्यू किया और 6 विकेट अपने नाम किए.

एडन माक्ररम की कप्तानी में प्रेनेलन सुब्रायन का हो सकता है डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए एडन माक्ररम को कप्तान चुना गया है. वह मार्च 2023 से इस प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं. एडन माक्ररम ने अभी तक कुल 8 टी20 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 2 जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 31वर्षीय प्रेनेलन सुब्रायन (Prenelan Subrayen) को पहली बार साउथ अफ्रीका टीम में चुना गया है. उन्हें एडन माक्ररम की कप्तानी में टी20 प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

घरेलू क्रिकेट में 120 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 492 रन और 110 विकेट लिए हैं. इनके अलावा युवा डेवाल्ड ब्रेविस की वापसी हुई. वहीं 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी चुना गया है. जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था. जब SA20 लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे

वनडे और टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम

साउथ अफ्रीका टीम टी20 : एडन माक्ररम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया को मिला नया लीडर, कोच गंभीर नहीं खेलते अपना खेल तो वहीं बनता अगला टेस्ट कप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com