BJP MLA सुभाष त्रिपाठी की शिकायत पर शासन ने जांच के लिए बनाई हाई लेवल कमेटी, दोषी डाक्टरों के खिलाफ होगा एक्शन

लखनऊ। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज बहराइच (Maharaja Suheldev Medical College Bahraich) में प्रसूता महिला को न भर्ती किये जाने में लापरवाही से बिफरे भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी (BJP MLA Subhash Tripathi) ने इसकी शिकायत शासन में की थी। भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी (BJP MLA Subhash Tripathi) की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा (Principal Secretary Medical Health Partha Sarathi Sen Sharma) ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी ने ‘संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया

महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज बहराइच (Maharaja Suheldev Medical College Bahraich)  प्राचार्य सहित कई डाक्टर जांच के घेरे में हैं। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने प्रसूता के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के डॉ. अन्नू श्रीवास्तव और प्राचार्य डॉ संजय खत्री से बात की। इसके बावजूद न कोई उपचार हुआ और न विधायक के फोन का कोई असर हुआ। मेडिकल कॉलेज की कार्यशैली से प्रसूता का परिवार निजी अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हुआ।

BJP MLA Subhash Tripathi कार्यालय आदेश

पयागपुर विधानसभा सीट से विधायक सुभाष त्रिपाठी (Subhash Tripathi, MLA from Payagpur Assembly seat) ने शासन को 24 जुलाई को भेजे पत्र में उमेश पाल, निवासी अमराई, थाना विशेश्वरगंज, बहराइच की पत्नी को प्रसव हेतु भर्ती कराने की प्रक्रिया के दौरान महाराजा सुहेल देव मेडिकल कालेज, बहराइच के तत्समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्टॉफ द्वारा किये गये उपेक्षा पूर्ण व्यवहार की शिकायत की है।

पढ़ें :- भ्रष्टाचार के मामले में जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार, सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई दो- दो साल की सजा

शासन में शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। शासन के तरफ से गठित की गई कमेटी में चिकित्सा शिक्षा डीजी किंजल सिंह, विशेष सचिव कृतिका शर्मा, RML प्रोफेसर नीतू सिंह इस शिकायत की जांच करेंगे। जांच के बाद दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Read More at hindi.pardaphash.com