एशिया कप 2025 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, 9 सितंबर से शुरुआत, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Asia Cup 2025 : इस साल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का का यह इंतजार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने खत्म कर दिया है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार रात एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. फैंस को दोनों चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच भी हाइवोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेगा. आइए एक नजर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 Schedule) के शेड्यूल पर डाले लेते हैं. इस टूर्नामेंट के सभी मैच कब और कहां खेले जाएंगे.

ACC ने जारी किया Asia Cup 2025 का शेड्यूल

बांग्लादेश में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की मीटिंग हो जाने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शेड्यूल सामने आ चुका है. ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एशिया कप 2025 का शेड्यूल का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा .बता दें कि एशिया कप के का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किया जाएगा.

इसकी पुष्टी एसीसी ने कर दी है. लेकिन, कौन सा मैच कहां होगा उसका फैसला अभी लिया जाना बाकी है. एसीसी ने कहा कि इसका शेड्यूल भी जल्द रिलीज कर दिया जाएगा. बताते चलते कि एशिया कप 2025 की मेजबानी बीसीसीआई कर रहा है हालांकि, मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे.

14 सितंबर को IND vs PAK के बीच होगा महामुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शेड्यूल आने के बाद स्थिति साफ है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का हमेशा से ही फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. अब क्रिकेट प्रेमियों को दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फैंस इस हाइवोल्टेज मैच का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

Asia Cup 2025: भारत और पाक को एक ग्रुप में मिली जगह

ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया है.

ग्रुप बी : म श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं.

Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई

11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग

12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान

13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान

15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग

15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान

16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान

17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई

18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर-4 का शेड्यूल

20 सितंबर, बी1 बनाम बी2

21 सितंबर, ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)

23 सितंबर, ए2 बनाम बी1

24 सितंबर, ए1 बनाम बी2

25 सितंबर, ए2 बनाम बी2

26 सितंबर, ए1 बनाम बी1

28 सितंबर, फाइनल

यह भी पढ़े : ओवल टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी, कभी नहीं देखेगा टीम इंडिया में कमबैक के सपने

Read More at hindi.cricketaddictor.com