
विनोद मेहरा की बेटी का नाम सोनिया मेहरा है. ये एक्टर की तीसरी पत्नी की बेटी हैं. बता दें विनोद मेहरा ने चार शादी की थी.

रेखा को लेकर सोनिया ने कहा था कि उनकी उनसे तीन-चार बार मुलाकात हुई थी. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा चुका है कि रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस खबरों को नकार दिया था.

सोनिया से जब विनोद मेहरा और रेखा की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो इस बारे में बिल्कुल नहीं जानतीं और न कुछ कहना चाहती हैं.

विनोद मेहरा की लाडली ने कुणाल मेहरा संग सगाई की है. लंबे समय से वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

मालूम हो सोनिया मेहरा जब महज डेढ़ साल की थीं, तब ही उनके पिता का निधन हो गया था. सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपनी मां किरण से इस बारे में कभी नहीं पूछा कि क्या उनके पिता से रेखा की शादी हुई थी या नहीं हुई थी.

बता दें सोनिया और उनके भाई रोहन मेहरा की परवरिश केन्या में हुई है. उनके नाना-नानी ने उनकी परवरिश की है.

बॉलीवुड में सोनिया ने 2007 में विक्टोरिया नंबर 203 से कदम था. एक्ट्रेस को ‘एक मैं और एक तू’, ‘रागिनी MMS2’ में भी देखा जा चुका है. सोनिया योगा इंस्ट्रक्टर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
Published at : 26 Jul 2025 11:00 AM (IST)
Tags :
Vinod Mehra Sonia Mehra
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com