करुण नायर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बीच लिया संन्यास, तो रातों-रात इंग्लैंड रवाना होगा 14 टेस्ट मैच खेलने वाला ये स्टार बल्लेबाज

Manchester Test: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद करुण नायर ने वापसी की थी। घरेलू टूर्नामेंट्स में एक के बाद एक शानदार पारियां खेलने के बाद करुण नायर ने भारतीय टीम में एक बार फिर से अपना स्थान बनाया था। लेकिन सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में लगातार बल्लेबाजी की मौका मिलने के बाद भी करुण नायर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

जिसके बाद कहा जा रहा है कि करुण नायर का करियर टेस्ट फॉर्मेंट से खत्म हो चुका है। वो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के बीच में ही टेस्ट रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं। जिसके बाद रातों-रात इंग्लिश टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड रवाना किया जा सकता है। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। खास बात ये है कि बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही सेंचुरी लगी दी थी।

ये भी पढ़ें- Manchester Test के बीच बोर्ड ने बदला टीम का हेड कोच, KKR के इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

करुण नायर Manchester Test के बीच ले सकते हैं संन्यास

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में करुण नायर को आराम देने का फैसला किया है। सीरीज के शुरुआती तीनों मैचों में निराशाजनक परफॉर्म करने वाले करुण नायर को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया। इस मैदान से मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान खिलाड़ी की एक इमोशनल कर देने वाली तस्वीर भी सामने आई है। जहां पर उन्हें काफी भावुक दिख दिख रहे हैं और केएल राहुल उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। करुण नायर ने इस सीरीज में अब तक एक हाफ सेंचुरी भी नहीं बनाई है।

करुण नायर ने लिया संन्यास, तो खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए भरेगा उड़ान

Karun Nair Retires Between Manchester Test Star Batsman Who Played 14 Test Matches Will Leave For England Overnight

भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर की वायरल तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो इस मैच के बाद रिटायरमेंट का फैसला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम की ओर से 14 टेस्ट मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई रातों-रात इंग्लैंड उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भेज सकती है। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 14 टेस्ट मैचों में कुल 811 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी भी बनाई है।

ये भी पढ़ें- Manchester Test में ईशान किशन से पहले एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाला मार ले गया बाजी, सेलेक्टर्स ने रातों-रात भेजा लंदन

खात बात है कि खिलाड़ी ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में ही सेंचुरी लगाई थी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ भी दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 104 रन दो मैचों में बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है। हालांकि, ये मैच उन्होंने भारतीय सरजमीं पर खेले हैं।

शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में गिने जाने वाले श्रेयस अय्यर काफी शानदार लय में हैं। उन्होंने इसी साल टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन भारतीय खेमें से बनाए थे। वहीं, आईपीएल में भी काफी अच्छी लय में दिखे, उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंची थी। खिलाड़ी को इंग्लैंड स्क्वाड में शामिल न करने को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- आर अश्विन की तरह Manchester Test पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर

ये भी पढ़ें- गिल (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, हार्दिक, बुमराह… एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार

Read More at hindi.cricketaddictor.com