India vs England 4th Test Match Today Live Score How Where to Watch Online OTT Playing Dream 11 Team

दुनिया की दो सबसे बड़ी क्रिकेट टीमों के बीच इंग्लैंड और भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में भारत के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है, जबकि इंग्लैंड इसे अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा। पिछली बार भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 2007 में जीती थी और फिलहाल 2-1 से पीछे चल रही युवा टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है। बारिश की संभावनाओं और चोटिल खिलाड़ियों के चलते मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। हम यहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी अहम डिटेल्स दे रहे हैं।

India vs England 4th Test Match Live: कब, कहां और कितने बजे से?

मैच: इंग्लैंड vs भारत, चौथा टेस्ट
वेन्यू: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तारीख: 23-27 जुलाई 2025
टॉस: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समय)
शुरुआत: दोपहर 3:30 बजे (IST)
मौसम: पांचों दिनों में बारिश का अलर्ट है, पिच पर शुरुआती मदद सीमर्स को मिल सकती है।

India vs England 4th Test Match Live: कहां देखें लाइव?

TV पर: Sony Sports Network (Sony Ten 1, Ten 3 Hindi, Ten 4 Tamil/Telugu, Ten 5)
मोबाइल व लैपटॉप: JioCinema (फ्री स्ट्रीमिंग, इंडियन नंबर से लॉग-इन जरूरी) और JioHotstar (सब्सक्रिप्शन के साथ सभी डिवाइसेज पर)
इंटरनेट: SonyLiv या JioCinema की वेबसाइट/एप्लिकेशन पर सीधे देखें

India vs England 4th Test Match Live: संभावित Playing XI

भारत (India)
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज (संभावित डेब्यू)

इंग्लैंड (England)
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

भारत यह मुकाबला हारा तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा। टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कई बदलावों के बावजूद पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार है। मैनचेस्टर की कंडीशन्स में बारिश और सीमिंग पिच दोनों टीमें को चौंका सकते हैं, वहीं इंग्लैंड अपनी घरेलू बढ़त भुनाने की कोशिश करेगा।

Read More at hindi.gadgets360.com