तेलगु सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इतनी शानदार ओपनिंग करने बाद हर तरफ इस फिल्म की चर्चा चल रही है। बता दें कि ये वही फिल्म है, जो पिछले कई साल से अपनी रिलीज के लिए तरस रही थी। जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तो पहले ही दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन कर दिखाया है।पावन कल्याण का ‘हरि हर वीरा मल्लू’ राम चरण की गेम चेंजर के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई।
पढ़ें :- Vishwambhara : विश्वम्भरा’ में धूम मचाएंगे चिरंजीवी और मौनी रॉय , खास डांस नंबर की शूटिंग स्टार्ट
‘हरि हर वीरा मल्लू’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म को ओपनिंग डे से आडियन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है जिसका असर कलेक्शन में देखने को मिला है । एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने प्रीमियर पर 12.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
गेम चेंजर का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
पढ़ें :- Dacoit फिल्म के सेट पर हादसा! मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष हुए जख्मी
भले ही पावन कल्याण के फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सुपर डुपर हिट रही लेकिन ये राम चरण फिल्म राम चरण की ‘गेम चेंजर’ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई है। राम चरण की फिल्म ने पहले दिन सभी भाषाओं के साथ 50 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। ये बात अलग है कि फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन के बाद से गिरता चला गया था। जनवरी 2025 में रिलीज हुई ‘गेम चेंजर’ ने कुल 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
पवन कल्याण ने अपनी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ से इस साल रिलीज हुई ‘छावा’ (31 करोड़), ‘सैयारा’ (21.5 करोड़), संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़), और कुबेरा (14.75 करोड़) के पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में पवन कल्याण के अलावा बॉबी देओल भी अहम किरदार में नजर आए हैं।
पढ़ें :- कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिन्होने 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ; डायरेक्शन में भी दिखा दबदबा
Read More at hindi.pardaphash.com