पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. हालांकि अब जल्द ही देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग ने शुक्रवार (25 जुलाई) को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति कर दी गई है. आयोग ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी.
इलेक्शन कमीशन ने प्रेस रिलीज के जरिए कहा, ”राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 की धारा 3 के तहत चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के परामर्श से एक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की है, जिसका ऑफिस नई दिल्ली में होगा. आयोग सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त कर सकता है.”
किसे नियुक्त किया जाता है रिटर्निंग ऑफिसर
लोकसभा के महासचिव या राज्यसभा के महासचिव को रोटेशन के जरिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जाता है. पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान, लोकसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था. आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है.
भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन इस रेस में आरिफ मोहम्मद खान को आगे माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जनता दल यूनाइटेड के सांसद हरिवंश नारायण सिंह और ओम माथुर को भी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार माना जा रहा है. वे अभी सिक्किम के गर्वनर भी हैं.
Vice-Presidential Election, 2025
✅ ECI appoints Returning Officer and Assistant ROs
Read more : https://t.co/LjEyYuikNE pic.twitter.com/IPpoybXUxb
— Election Commission of India (@ECISVEEP) July 25, 2025
Read More at www.abplive.com