Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (25 जुलाई) को कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स में 350 अंकों की कमजोरी आई. निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के नीचे आ गया था. बैंक निफ्टी भी 125 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग में सेंसेक्स 119 अंक नीचे 82,065 पर खुला. निफ्टी 52 अंक नीचे 25,010 पर खुला. बैंक निफ्टी 104 अंक नीचे 57,170 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 17 पैसे कमजोर 86.57/$ पर खुला था.
India VIX 4.8% ऊपर था. निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट NBFC इंडेक्स में दिख रही थी. ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंक, FMCG जैसे इंडेक्स पर भी सेलिंग थी. बस पीएसयू बैंक, फार्मा में हल्की तेजी थी. Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Shriram Finance, Nestle, Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर्स थे. वहीं, SBI Life, Dr Reddy, Apollo Hospital, ICICI Bank, SBI में तेजी थी.
ग्लोबल बाजारों से बेहद कमजोर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 121 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही थी और ये 25,000 के नीचे आ गया था. हालांकि, अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी थी. नैस्डैक और S&P 500 ने कल फिर नए रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन डाओ 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था. कंपनियों के अच्छे नतीजों से डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था. निक्केई में 200 अंकों की गिरावट थी.
कल की गिरावट में FIIs ने लगातार चौथे दिन बेचा था. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 3080 करोड़ की नेट बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार चौदहवें दिन जारी खरीदारी में 2600 करोड़ रुपए बाजार में डाले थे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर, डाओ 316 अंक गिरा
- FIIs लगातार चौथे दिन बेचे, DIIs 14 दिनों से खरीदार
- सोने की चमक फीकी, कच्चा तेल $69 के ऊपर पहुंचा
- IT कंपनियां भारतीयों को नहीं, अमेरिकियों को दें नौकरी: ट्रंप
- नतीजे: Bajaj Fin मिलाजुला, Mphasis और REC अच्छे
- नतीजे: KFIN Tech, Cyient, Phoenix Mills कमजोर
- निफ्टी में Shriram Fin, Bajaj Finserv, Cipla के नतीजे आएंगे
- वायदा में SAIL, BoB, Laurus Lab समेत 8 नतीजे आएंगे
कमोडिटी बाजार में सोना 30 डॉलर गिरकर 3370 डॉलर के नीचे तो चांदी 39 डॉलर पर सुस्त था. घरेलू बाजार में सोना 700 रुपए फिसलकर 98,800 के नीचे तो चांदी 600 रुपए गिरकर 1 लाख 15 हजार के पास बंद हुई. कच्चा तेल 3 दिनों की नरमी के बाद 1% चढ़कर 69 डॉलर के ऊपर पहुंचा था.
Q1 Results Updates
जून तिमाही में Bajaj Finance के नतीजे मिले-जुले रहे. Mphasis, IEX और REC ने पेश किए अच्छे नतीजे तो KFIN Tech और Cyient, Phoenix Mills का कमजोर प्रदर्शन दिखा. आज निफ्टी में Shriram Finance, Bajaj Finserv और Cipla के नतीजे आएंगे. F&O में SAIL, BoB, Laurus Lab, SBI Card और Poonawalla समेत 8 नतीजे जारी होंगे.
Read More at www.zeebiz.com