Realme ने बड्स टी सीरीज में नए Realme Buds T200 लॉन्च कर दिए हैं। इन ईयरबड्स में क्रिस्टल अलॉय डिजाइन दिया गया है। इसके साथ इनमें 12.4 मिमी डायनामिक बेस ड्राइवर और LDAC सपोर्ट मिलता है। हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट और 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आने वाले Buds T200 की बैटरी केस के साथ 50 घंटे तक चल सकती है। यहां हम आपको Realme Buds T200 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Buds T200 Price
Realme Buds T200 की कीमत 1,999 रुपये है। यह 300 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 1699 रुपये में मिलेगा। इन ईयरबड्स की बिक्री रियलमी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर पर 1 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। Realme Buds T200 मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट, ड्रीमी पर्पल और नियॉन ग्रीन कलर में आता है।
Realme Buds T200 Specifications
Realme Buds T200 में 12.4 मिमी डायनामिक बेस ड्राइवर दिए गए हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल डिवाइस कनेक्शन और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट है। यह SBC, AAC और LDAC कोडेक्स और 360° स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट करता है। इसमें 32dB तक ANC मिलता है और क्लियर कॉल के लिए 4 माइक सिस्टम दिया गया है। इसमें 45ms तक की सुपर-लो लेटेंसी मिलती है। यह स्मार्ट टच कंट्रोल और रियलमी लिंक ऐप सपोर्ट के साथ आता है। ईयरबड्स में धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। ईयरबड्स रियलमी लिंक ऐप के साथ कंपेटिबल हैं।
Buds T200 में 58mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10 घंटे (AAC + ANC OFF) / 8 घंटे (AAC + ANC ON) / 4.5 घंटे (LDAC + ANC ON) तक चल सकती है। वहीं केस में 530mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50 घंटे (AAC + ANC OFF) / 35 घंटे (AAC + ANC ON) / 20 घंटे (LDAC + ANC ON) तक चल सकती है। ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं, जिससे सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 5 घंटे तक प्लेबैक मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com