तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब छाए हुए हैं. दोनों हर जगह साथ में स्पॉट हो रहे हैं और एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए थे और अब फैशन इवेंट में तारा ने सबके सामने वीर पर प्यार लुटाया है.
तारा सुतारिया ने गुरुवार को एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक किया था. उनके रैंप वॉक की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इवेंट में एक चीज हुई जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. तारा जब रैंप वॉक करती हुई आईं तो उन्होंने वीर को फ्लाइंग किस दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
लोगों ने किए कमेंट
तारा और वीर के इस वीडियो पर लोग काफी सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- नया कपल. वहीं दूसरे ने लिखा-आशा है कि इस बार उसके साथ धोखा नहीं होगा. एक ने लिखा- यह किसी प्रोजेक्ट की तैयारी जैसा लग रहा है… अचानक, इतनी आसानी से अपने रिश्ते को पब्लिक कर देना सेलिब्रिटी कपल्स के लिए अनरियल सा लगता है.
तारा के लुक क बात करें तो उन्होंने आइवरी-गोल्डन कलर का कोर्सेट गाउन पहना है. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. उनके लुक को हैपी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया गया. तारा के फैशन इवेंट की फोटोज से फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं.
रिश्ता किया कंफर्म!
बता दें तारा और वीर के रिश्ते को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब वीर ने उनकी एपी ढिल्लों के साथ रोमांटिक फोटो पर माई कमेंट किया था. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी पोस्ट की थीं. वहीं तारा ने भी उनके कमेंट का जवाब दिया था. उन्होंने भी माइन लिखा था और दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी.
ये भी पढ़ें: हर दिन गजब कर रही ‘सैयारा’, पहले हफ्ते में ‘छावा’ के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी दूसरी फिल्म, छप्पर फाड़ है 7 दिनों का कलेक्शन
Read More at www.abplive.com