OnePlus का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कौन सा फोन खरीदा जाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। आज हम फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में डिस्काउंट पर उपलब्ध OnePlus Nord CE4 Lite 5G की बात कर रहे हैं जो कि कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के बाद किफायती दामों में मिल सकता है। 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले इस फोन को 16 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए Nord CE4 Lite 5G पर मिलने वाले ऑफर से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G: Price & Offers
फ्लिपकार्ट पर OnePlus Nord CE4 Lite 5G का 8GB+128GB वेरिएंट 16,825 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोन बीते साल जून में 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात की जाए तो BOBCARD कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% (1250 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 15,575 रुपये हो जाएगी। लॉन्च कीमत के हिसाब से यह करीब 4,424 रुपये सस्ता मिल रहा है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G: Specifications & Features
- OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
- Nord CE4 Lite 5G में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है।
- Nord CE4 Lite 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।
- Nord CE4 Lite 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- Nord CE4 Lite 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
- Nord CE4 Lite 5G कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com