‘जिसने मेरे परिवार को जेल भेजा उसकी सरकार गिरी’, बेटे चैतन्य का जिक्र कर बोले भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में गुरुवार (24 जुलाई) को हरेली तिहार धूमधाम के साथ मनाया गया. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ हरेली तिहार मनाया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने निवास पर परम्परागत तरीके से हरेली तिहार मना कर प्रदेश वासियों को बधाई दी. इस दौरान भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अगर आज चैतन्य साथ होता तो त्यौहार की कुछ और ही बात होती. कार्यक्रम में भूपेश ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

जिसने मेरे परिवार को जेल भेजा उसकी सरकार गिरी- भूपेश

इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा, ”ईडी ने चैतन्य को उसके जन्मदिन के दिन उठाया. जिसने हमारे परिवार को जेल में डाला, उसकी सरकार चली गई. आप देखिए मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा, उनकी सरकार गई. रमन सिंह ने मुझे जेल भेजा, उनकी सरकार भी चली गई. अब मोदी ने मेरे बेटे चैतन्य को जेल में डाला है.” उन्होंने ये भी कहा कि रणनीतिक ढंग से छत्तीसगढ़ के नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.

हरेली तिहार पर भूपेश ने बेटे चैतन्य को किया याद

बेटे के जेल में होने के बावजूद हरेली तिहार मनाने के सवाल पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ”त्यौहार तो साल में एक बार ही आता है, चैतन्य होता तो त्यौहार की कुछ और ही बात होती, लेकिन सिर्फ चैतन्य मेरा बेटा नही है, छत्तीसगढ़ की जनता भी मेरा परिवार है.”

बीजेपी विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही- भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने आगे कहा, ”बीजेपी सरकार आवाज दबाने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं को जेल भेज रही है. बलौदाबाजार में एसपी- कलेक्टर कार्यालय आगजनी मामले में कांग्रेस के सतनामी नेताओं को जेल में डाला गया. इसी मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी 6 महीने जेल में रहे जबकि बलौदाबाजार प्रदर्शन की व्यवस्था बीजेपी ने की थी.” 

हम डरने वाले नहीं- भूपेश बघेल

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने ये भी कहा, ”बस्तर में महेंद्र कर्मा के बाद सबसे बड़े आदिवासी नेता कबासी लखमा ही हैं. बस्तर की आवाज दबाने के लिए कबासी लखमा को भी जेल भेज दिया गया. इसी तरह मुझे डराने के लिए मेरे बेटे चैतन्य को भी जेल भेजा गया है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.” 

Read More at www.abplive.com