Vivo to Soon Launch T4R 5G in India, Will Have 50 Megapixel Sony Primary Camera, Samsung, Xiaomi, OnePlus

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo का T4R 5G इस महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया है। यह  Vivo की मौजूदा T4 सीरीज में शामिल होगा। इसका डिजाइन जून में देश में पेश किए गए Vivo T4 Ultra के समान है। इस स्मार्टफोन के कैमरा और चिपसेट सहित प्रमुख फीचर्स की पुष्टि हो चुकी है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। 

Vivo ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि T4R 5G को भारत में 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री देश में कंपनी के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया जाएगा। Vivo T4R 5G की प्रमोशनल इमेज से इसका डिजाइन T4 Ultra के समान दिख रहा है। 

इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इसके फ्रंट और बैक दोनों कैमरा 4K रिजॉल्यशून पर वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। इसके बैक पैनल के ऊपर दाएं कोने पर वर्टिकल तरीके से लगा पिल शेप वाला कैमरा मॉड्यूल है। इसके कैमरा मॉड्यूल के टॉप के निकट सर्कुलर स्लॉट के अंदर दो कैमरा दिए गए हैं। इसके अलावा कैमरा आइलैंड के नीचे रिंग शेप वाली Aura Light दी गई है। T4R 5G का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्लिम बेजेल्स के साथ है। इसके टॉप पर सेंटर में होल-पंच स्लॉट है। इसके दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। 

Vivo T4R 5G की थिकनेस 7.3 mm की होगी। कंपनी का दावा है कि यह क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। देश में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में Vivo ने 21 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पहला रैंक हासिल किया है।  Vivo को  V50 सीरीज के लिए टियर 1 और 2 शहरों में मजबूत डिमांड मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की Y सीरीज को छोटे शहरों और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का V60 भी जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, Vivo, Specifications, Launch, Video, Flipkart, Vivo T4R 5G, Variants, Display, Sony, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com