बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल उन्होंने एक्ट्रेस किरण खेर संग शादी की थी. जब दोनों शादी के बंधन में बंधे तो एक्ट्रेस का पहले से ही एक चार साल का बेटा सिकंदर था. जो अब फेमस एक्टर हैं. सालों से सिकंदर अपने सौतेले पिता अनुपम के साथ रहे हैं. फिर भी अक्सर बाप-बेटे की बॉन्डिंग पर लोग सवाल उठाते रहते हैं. जिसपर खुद अनुपम खेर ने कुछ वक्त पहले चुप्पी तोड़ी थी. जानिए वो क्या बोले थे.
कैसे पिता हैं अनुपम खेर?
दरअसल कुछ वक्त पहले अनुपम खेर अभिषेक व्यास के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को खुलकर बात की. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि, वो कैसे पिता हैं और अपने बच्चों को क्या सिखाते हो? तो इसपर अनुपम खेर ने बेहद शानदार जवाब दिया.
बेटे सिकंदर संग रिश्तें पर क्या बोले अनुपम खेर?
एक्टर ने कहा, ‘मेरा बेटा जो है सिकंदर, वो मेरा सौतेला बेटा है. लेकिन आपको क्या सच में लगता है कि आजकल के बच्चे अपने पिता से पूछते होंगे कि उन्हें क्या करना चाहिए..लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं रियल में बाप का रोल नहीं करता. मैं सिर्फ फिल्मों में ही बाप बना हूं. अगर आप भी ऐसा करेंगे तो यकीनन बच्चों के साथ रिश्ते अच्छे ही होंगे और वो आपसे अपनी सारी बातें शेयर करेंगे..’
कौन हैं सिकंदर खेर ?
सिकंदर खेर दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर की पहली शादी से उनका बेटा है. जिन्होंने 2008 में आई फिल्म “वुडस्टॉक विला” से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने फेम सुष्मिता से सेन के साथ आई वेब सीरीज ‘आर्या’ से खूब मिला था. सिकंदर “औरंगजेब”, “खेलें हम जी जान से” और “मोनिका, ओ माय डार्लिंग” जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
ब्लेजर संग ब्लैक शॉर्ट्स पहन ‘बबीता जी’ ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, अदाओं पर फैंस ने हारा दिल
Read More at www.abplive.com