Stock Market Today: सपाट ओपनिंग के बाद फिसले बाजार, निफ्टी 25,200 के नीचे आया; Tata Motors, Tata Consumer में तेजी

Stock Markets Updates: घरेलू शेयर बाजारों में आज गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. इस मौके पर बाजार में सपाट ओपनिंग हुई और उसके बाद बाजार लाल निशान में फिसलते नजर आए. दो दिनों की तेजी के बाद बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली का असर दिखा. सेंसेक्स 09:20 पर 100 अंक गिर गया था. वहीं निफ्टी 20 अंक नीचे 25,200 का लेवल बचाने की कोशश कर रहा था. हालांकि, इंडेक्सेस में खरीदारी के चलते बाजार 68% बुलिश था.

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में हल्की तेजी के साथ ओपनिंग हुई थी. सेंसेक्स 53 अंक ऊपर 82,779 पर खुला. निफ्टी 24 अंक ऊपर 25,243 पर खुला. बैंक निफ्टी 106 अंक ऊपर 57,316 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 7 पैसे मजबूत 86.33/$ पर खुला था. निफ्टी पर हेल्थकेयर, फार्मा, ऑटो, मेटल में खरीदारी हो रही थी. वहीं, आईटी में सबसे ज्यादा बिकवाली थी. फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी सेक्टर में भी सेलिंग दिख रही थी.

निफ्टी पर Tata Motors, Dr Reddy, Tata Consumer, Eternal, Eicher Motors में तेजी रही. वहीं, Trent, Kotak Bank, Tech Mahindra, Infosys, Bajaj Finance गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

डेडलाइन से पहले और ट्रेड डील्स की उम्मीद में कल अमेरिकी बाजारों ने नए लाइफ हाई बनाए थे. नैस्डैक सवा सौ अंक चढ़कर पहली बार 21,000 के ऊपर बंद तो S&P का भी नया शिखर बनाथाय डाओ 500 अंक उछलकर रिकॉर्ड क्लोजिंग से सिर्फ 4 अंक चूका था. आज सुबह GIFT निफ्टी 30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25275 के पास दिखा. हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की गिरावट थी. वहीं, जापान के बाजारों में आज दूसरे दिन तेजी थी. निक्केई 550 अंक उछला था.

कल घरेलू फंड्स की खरीदारी लगातार 13वें दिन जारी रही. कल करीब 4400 करोड़ की बड़ी खरीद की तो FIIs ने कैश में 4200 करोड़ की बिकवाली समेत नेट-नेट करीब 2200 करोड़ का बेचा.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर, डाओ 507 अंक उछला
  • ब्रिटेन पहुंचे प्रधानमंत्री, FTA पर करेंगे साइन
  • सोना $3400 के नीचे लुढ़का, क्रूड $69 के नीचे सुस्त
  • DIIs लगातार 13वें दिन खरीदार, FIIs की नेट `2189 Cr बिकवाली
  • नतीजे: Infosys, Coforge, Oracle दमदार, Persistent अनुमान मुताबिक
  • नतीजे: Tata Consumer अच्छा, Dr Reddy’s अनुमान मुताबिक
  • निफ्टी में Bajaj Fin, Nestle, SBI Life के नतीजे आएंगे
  • वायदा में Canara Bank और Cyient समेत 12 नतीजे आएंगे

कमोडिटी बाजार में चांदी ने कल 1 लाख 16 हजार 641 रुपए का नया लाइफ हाई छुआ तो सोना 900 रुपए गिरकर एक लाख के नीचे बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब 50 डॉलर टूटकर 3400 के नीचे तो चांदी सपाट थी. कच्चा तेल 69 डॉलर के नीचे सुस्त था.

Q1 Results Updates

Infosys ने गाइडेंस बढ़ाने के साथ पेश शानदार नतीजे किए. Tata Consumer का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. Dr Reddy’s और Persistent के नतीजे अनुमान के मुताबिक तो Coforge और Oracle का मजबूत प्रदर्शन रहा. आज निफ्टी में Bajaj Finance, Nestle और SBI Life के नतीजे जारी होंगे. F&O में Canara Bank, Indian Bank, Cyient, Mphasis, CG Power समेत 12 नतीजों की लंबी लिस्ट है. 

IEX को CERC का तगड़ा झटका लगा है. पावर रेगुलेटर ने जनवरी 2026 से मार्केट कपलिंग का पहला चरण लागू करने का आदेश दिया है. 

Tilaknagar Industries Pernod Ricard से Imperial Blue ब्रांड खरीदेगी. 4,150 करोड़ में डील होगी. 

Indiqube Spaces का IPO पहले दिन 87 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 225 से 237 रुपए है. GNG Electronic का IPO दमदार रिस्पॉन्स के साथ पहले ही दिन 9 गुना भरा. प्राइस बैंड 225 से 237 रुपए है, आज से Brigade Hotel Ventures का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 85 से 90 रुपए है. और Tata Chemicals एक अक्टूबर से F&O से बाहर होगी.

अन्य खबरों में, आज प्रधानमंत्री मोदी लंदन में हैं, वहां वो भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन करेंगे. 

Read More at www.zeebiz.com