Anil Singhvi Market Strategy: गुरुवार (24 जुलाई) को बाजार में तेजी के मजबूत संकेत मिल रहे हैं. सबसे पहले, अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत घरेलू निवेशकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. इसके साथ ही बीते दो दिनों से दिग्गज और मिडकैप कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजे आए हैं, जिससे बाजार की धारणा बेहतर हुई है.
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की तरफ से लगातार खरीदारी का सिलसिला भी बाजार को सपोर्ट दे रहा है. हालांकि विदेशी निवेशकों (FII) की इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन अब महज 15% पर है, जो पांच महीनों में सबसे निचला स्तर है. यानी मान सकते हैं कि अभी काफी अपसाइड की संभावना बची है. इसके अलावा, ट्रेड डील को लेकर भी सकारात्मक माहौल बना है. कल बाजार ने दिन की ऊंचाई पर क्लोजिंग दी थी, जिससे आज के लिए भी सेंटिमेंट मजबूत है.
कहां अटक सकता है बाजार?
हालांकि तेजी के संकेत हैं, लेकिन कुछ बातें हैं जो बाजार को ऊपर में रोक सकती हैं. सबसे पहले, कल FII की बिकवाली में हल्का इजाफा देखने को मिला, जो थोड़ी चिंता पैदा करता है. इसके अलावा, निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ट्रेडिंग रेंज के ऊपरी छोर पर हैं, जहां आमतौर पर बाजार अटक जाता है. साथ ही, आज वीकली एक्सपायरी का दिन है और ऐसे में वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) बढ़ने की संभावना रहती है.
वीकली एक्सपायरी पर निफ्टी देगा ब्रेकआउट?
आज निफ्टी 25265 के ऊपर टिकता है तो छोटे ब्रेकआउट की शुरुआत मानी जाएगी, जबकि 25350 के ऊपर क्लोजिंग मिलती है तो बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. नीचे की ओर 25000 निफ्टी के लिए बेहद मजबूत सपोर्ट है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 57300 के ऊपर मजबूत संकेत मिलेंगे और 57450-57625 की रेंज इसकी आखिरी रुकावट मानी जाएगी. नीचे की ओर बैंक निफ्टी के लिए 57700-57900 का स्तर बहुत मजबूत सपोर्ट है.
रिकवरी में किन मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दिखेगा मौका?
आज की रिकवरी में मिडकैप IT शेयर तगड़ी तेजी दिखा सकते हैं, खासतौर पर अच्छे नतीजों की वजह से. इसके अलावा, मेटल, फर्टिलाइज़र, और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी की उम्मीद है.
बाजार का ओवरऑल टेक्निकल व्यू
ग्लोबल संकेत: पॉजिटिव
FII स्टांस: निगेटिव
DII स्टांस: पॉजिटिव
F&O डेटा: न्यूट्रल
सेंटिमेंट: पॉजिटिव
ट्रेंड: पॉजिटिव
Nifty के लिए सपोर्ट जोन: 25080-25150, इसके नीचे 24965-25065 मजबूत खरीदारी जोन.
Higher Zone: 25250-25325, इसके ऊपर 25350-25475 में मुनाफावसूली की संभावना.
Bank Nifty के लिए सपोर्ट जोन: 56850-57000, इसके नीचे 56600-56750 मजबूत खरीदारी जोन.
Higher Zone: 57300-57375, इसके ऊपर 57450-57625 में मुनाफावसूली संभावित.
F&O डाटा हाइलाइट्स:
FIIs की लॉन्ग पोजिशन 15% (पिछले दिन 14%)
Nifty PCR: 1.14 (पिछले दिन 0.83)
Bank Nifty PCR: 0.99 (पिछले दिन 0.81)
India VIX: 2% गिरकर 10.51
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी:
Nifty SL: 25000 (इंट्राडे और क्लोजिंग दोनों के लिए)
Bank Nifty SL: 56700
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए:
Nifty SL: 25275
Bank Nifty SL: 57375
नई ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी:
Buy Nifty
SL: 25050
टारगेट्स: 25250, 25325, 25350, 25400, 25450, 25475
Aggressive Traders Sell Nifty in 25325-25450 zone
SL: 25550
टारगेट्स: 25250, 25215, 25150, 25125, 25090, 25065
Buy Bank Nifty in 56825-57000 range
SL: 56600
टारगेट्स: 57150, 57200, 57250, 57300, 57375, 57450, 57625
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 57375-57600 zone
SL: 57650
टारगेट्स: 57300, 57250, 57200, 57150, 57050, 56950
F&O Ban List:
Already in Ban: IEX, Bandhan Bank, RBL Bank
New in Ban: कोई नहीं
Out of Ban: कोई नहीं
Read More at www.zeebiz.com