How to check your income tax refund status online step by step process

भारत सरकार ने इस वर्ष आम टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की है।  अगर आपने अभी तक ITR फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर सकते हैं। वहीं अपने ITR जमा कर दिया है और अब पैसे रिफंड आने का इंतजार कर रहे हैं और पता नहीं चल पा रहा है कि रिफंड कब तक आएगा? आपको बता दें कि इसकी पूरी जानकारी आपको इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर मिल जाएगी, जिसमें प्रोसेस से लेकर रिफंड तक शामिल है। यहां हम आपको इस लेख के जरिए स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि कैसे अपना TDS रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक:

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेप 1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2: इनकम टैक्स इंडिया की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको दाई ओर नजर आ रहे ऑप्शन के जरिए लॉगिन करना है।

स्टेप 3: रजिस्टर्ड यूजर्स Aadhaar, PAN या अन्य यूजर आईडी दर्ज करने के बाद अपना पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्टेप 4: अब आपको ऊपर से दूसरे नंबर पर नजर आ रहे e-File ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद नए ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें सबसे पहले पर क्लिक नजर आने वाले Income Tax Returns पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: Income Tax Returns पर क्लिक करने के बाद नए ऑप्शन खुलेंगे, जिसमें View Filed Returns पर क्लिक करना है।

स्टेप 6: View Filed Returns पर क्लिक करने के बाद आपको नवीनतम फाइल हुए टैक्स रिटर्न्स देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 7: यहां पर आपको ITR फाइल कब हुआ है, क्या कुछ वेरिफाई हुआ है या पेंडिंग है इसकी जानकारी से लेकर रिफंड का स्टेटस भी पता चल जाएगा। इसके अलावा आप यहां पर एक्नॉलेजमेंट फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अपने PAN, Aadhaar और ओटीपी संबंधित जानकारी किसी के साथ भी साझा नहीं करनी चाहिए। किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड या डिजिटल क्राइम से बचाव के लिए इन्हें ऑनलाइन भी नहीं दिखाना चाहिए। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड या ऑनलाइन स्कैम का शक होने पर शिकायत कर सकते हैं।
 

Read More at hindi.gadgets360.com