नई दिल्ली। मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। मानसून सत्र काफी हंगामेदार चल रहा है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर निशान साधा है। उन्होंने कहा कि, संसद को बाधित करने का हर रोज नया बहाना लेकर आ रहा विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहा है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नजर में चुनाव व चुनाव आयोग की निष्पक्षता तभी तक है, जब तक कांग्रेस की चुनावों में जीत होती है। जब कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीती तो चुनाव आयोग और लोकतंत्र सुरक्षित थे, वहीं जब महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया तो, यहां चुनाव आयोग की कार्यशैली ठीक नहीं थी।
पढ़ें :- मुरादाबाद: भूमाफिया नमन जैन और अभिनंदन जैन की दबंगई, किराए पर लिया घर फिर कर लिया कब्जा, दर-दर की ठोकर खा रहे पीड़ित
उन्होंने आगे कहा, ‘वोट चोरी’ के नाम से शुरू हुआ कांग्रेसी शिगूफा आए दिन भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाता है। SC, ST और OBC के नाम पर अपने तुष्टिकरण की दुकानदारी कांग्रेसी सरीखे दल चला रहे हैं। बार-बार अनेक राज्यों के चुनावों में जनता द्वारा नकारे जाने के बाद ये लोग जनादेश को अपमानित कर रहे हैं।
संसद को बाधित करने का हर रोज नया बहाना लेकर आ रहा विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को तार-तार कर रहा है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की नजर में चुनाव व चुनाव आयोग की निष्पक्षता तभी तक है, जब तक कांग्रेस की चुनावों में जीत होती है। जब कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस… https://t.co/SoH7YtdGBD
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 23, 2025
पढ़ें :- PM मोदी की मौजूदगी में पहलगाम अटैक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में होगी चर्चा, तारीख आयी सामने
उन्होंने आगे कहा, ‘वोट चोरी’ की डफली बजाने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि उनकी तेलंगाना और कर्नाटक सरकारों ने हाल ही में SC, ST और OBC के हकों को छीनने का काम किया था। पिछड़े वर्गों के हकों को दशकों तक सत्ता में रहते हुए कुचलने वालों को देश के पिछड़े वर्ग की चिंता रत्ती भर भी नहीं है, बल्कि अपने खास वोटबैंक की चिंता में ‘वोट चोरी’ का राग अलापा जा रहा है। लेकिन, देश की जागरूक जनता कांग्रेस जैसे पिछड़ा विरोधी दलों की सच्चाई को बखूबी पहचान चुकी है, जिसका परिणाम कांग्रेस की हर चुनाव में करारी हार है।
Read More at hindi.pardaphash.com