मस्जिद गए लेकिन सफ़ेद ‘जालीदार टोपी’ ले जाना भूल गए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव: केशव मौर्य

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के दिल्ली में संसद भवन के बगल वाली मस्जिद में कथित तौर पर बैठक करने को लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, मस्जिद गए लेकिन सफ़ेद ‘जालीदार टोपी’ ले जाना भूल गए सपा बहादुर अखिलेश यादव। जब ख़्याल ही रखना था तो कब्जा करने वाली जमात का पूरा ख़्याल रखना चाहिए था।

पढ़ें :- आस्थाओं का काम लोगों को जोड़ना होता है, इसीलिए तोड़नेवाले भाजपाइयों को होती है चिढ़: अखिलेश यादव

दरअसल, बीते दिन अखिलेश यादव संसद भवन के बगल की मस्जिद में सपा नेताओं के साथ बैठे थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को लेकर भाजपा ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने इसको लेकर ही निशाना साधा है।

पढ़ें :- पूर्व सांसद का बयान अखिलेश यादव पार्लियामेंट मस्जिद में बीजेपी वालों के लिए दुआ करने गए थे, विपक्ष बिहार चुनाव का बॉयकाट करें.

कब्जा करना पहला वसूल
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, कब्जाधारी सपा बहादुर अखिलेश यादव के अपने शासन में अवैध कब्जा वाले कृत्य पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। दरअसल, ‘लठैतवाद’ के सिद्धांत में भरोसा करने वाले सपाई जिस जमात का साथ पसंद करते हैं, उनका ‘पहला उसूल’ ही कब्जा करना होता है।

 

पढ़ें :- मुरादाबाद: भूमाफिया नमन जैन और अभिनंदन जैन की दबंगई, किराए पर लिया घर फिर कर लिया कब्जा, दर-दर की ठोकर खा रहे पीड़ित

Read More at hindi.pardaphash.com