IND vs ENG: करुण नायर से भी लंबा गैप, इस खिलाड़ी की 8 साल बाद टीम में वापसी; जयदेव उनादकट भी लिस्ट में शामिल

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जबसे शुरू हुई है, इसमें कई अच्छे और बुरे रिकॉर्ड बनते रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने लंबे अरसे बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की है, लेकिन साथ ही उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. दरअसल डॉसन का नाम उन खिलाड़ियों में जुड़ गया है, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने के बाद रिटर्न किया है. लियाम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैचों को मिस करने के बाद टीम में वापसी की है.

लियाम डॉसन ने दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसके कुछ महीने बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा गया. उस सीरीज के बाद डॉसन को इंग्लैंड टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. शायद डॉसन खुद भी नहीं जानते होंगे कि उन्हें वापसी के लिए 8 साल लंबा इंतजार करना होगा.

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने के बाद वापसी

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच मिस करने के बाद टीम में वापसी करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम है, जिन्होंने 142 मैचों के बाद रिटर्न किया था. इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2010 में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन 2022 में जब उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई तो भारतीय टेस्ट टीम 118 मैच खेल चुकी थी. वहीं अब लियाम डॉसन ने 102 मुकाबले मिस करने के बाद इंग्लैंड टीम में रिटर्न किया है.

  • गैरेथ बैटी – 142 मैच (इंग्लैंड)
  • जयदेव उनादकट – 118 मैच (भारत)
  • मार्टिन बिकनेल – 114 मैच (इंग्लैंड)
  • फ्लॉयड राइफर – 109 मैच (वेस्टइंडीज)
  • यूनुस अहमद – 104 मैच (पाकिस्तान)
  • डैरेक शैकल्टन – 103 मैच (इंग्लैंड)
  • लियाम डॉसन – 102 मैच (इंग्लैंड)

भारत के करुण नायर ने भी भारतीय टीम में वापसी के लिए 8 साल 83 दिन लंबा इंतजार किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी से पहले आखिरी टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. नायर ने 76 मैच मिस करने के बाद टीम इंडिया में वापस कदम रखा था.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: भारत की 14वीं हार! महीनों से नहीं जीत रहे भारतीय कप्तान; मैनचेस्टर टेस्ट में भी हाथ लगी निराशा

Read More at www.abplive.com