अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में सामने आई बड़ी गलती, परिजनों को सौंप दिया गलत शव!

अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया विमान में मृतकों से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक मृतक के परिजनों ने जब DNA जांच करवाई तो यह मैच ही नहीं हुआ। इससे यह स्पष्ट हो गया कि जो शव उन्हें सौंपे गए थे, वे किसी अन्य यात्री के थे। अब इस मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी किया है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने रिपोर्ट देखी है और जब से यह हमारे संज्ञान में आया है, तब से हम ब्रिटिश अधिकारियों के संपर्क में हैं। अहमदाबाद में हुई दुखद दुर्घटना के बाद, अधिकारियों ने प्रोटोकॉल और तकनीकी आधार पर पीड़ितों की पहचान की थी। सभी पार्थिव शरीरों को प्रोफेशनल तरीके से और मृतकों की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए संभाला गया।”

—विज्ञापन—

उन्होंने यह भी कहा कि हम इस मामले से जुड़ी हर परेशानी और चिंता का समाधान करने के लिए ब्रिटिश अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

Read More at hindi.news24online.com