Third Sawan Somwar 2025: तीसरा सोमवार कब ? इस दिन शिव और बप्पा की पूजा का बन रहा संयोग, जानें मुहूर्त

Third Sawan Somwar 2025: सावन के तीसरा सोमवार 28 जुलाई 2025 को रखा जाएगा. कहा जाता है कि तीसरे सावन सोमवार पर शिव जी के नीलकंठ, नटराज और महामृत्युंजय स्वरूप की पूजा करना विशेष फलदायी होता है.  शिव जी स्वयं त्रिनेत्रधारी भी हैं. शिव जी सृष्टि के तीनों गुणों को नियंत्रित करते हैं. शिवजी के इन स्वरूपों की उपासना अगर प्रदोष काल में करें तो सर्वोत्तम होता है.

खास बात ये है कि सावन का तीसरा सोमवार बेहद खास होगा, इस दिन शिव जी संग गणपति जी की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं तीसरे सावन सोमवार का मुहूर्त, शुभ संयोग और पूजन विधि.

तीसरा सावन सोमवार 2025 कब ?

तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई 2025 को है. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और रवि योग का संयोग बन रहा है.

तीसरे सावन सोमवार का मुहूर्त

  • अमृत – सुबह 5.40 – सुबह 7.22
  • शुभ – सुबह 9.04 – सुबह 10.46
  • प्रदोष काल पूजा – शाम 7.15 – रात 8.33

तीसरा सावन सोमवार 2025 शुभ संयोग

सावन के तीसरे सोमवार पर सावन की विनायक चतुर्थी का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में पिता और पुत्र यानी शिव-गणेश जी की पूजा करने वालों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. मान्यता है कि इस संयोग में जो शिव परिवार की आराधना करता है उसके सारे दुख, दरिद्रता, बाधा दूर हो जाती है.

तीसरे सावन सोमवार पर राशि अनुसार करें पूजा

  • मेष राशि – तीसरे सोमवार पर गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें
  • वृषभ राशि – कच्चे दूध और घी की धारा बनाकर महादेव का अभिषेक करें.
  • मिथुन राशि – गन्ने के रस से अभिषेक करें.
  • कर्क राशि – दही से अभिषेक करना शुभ होगा.
  • सिंह राशि – गुड़ मिलाकर देवों के देव महादेव का अभिषेक करें.
  • कन्या राशि – भांग के पत्ते मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें.
  • तुला राशि – शिवलिंग पर दही अर्पित करें.
  • वृश्चिक राशि – शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
  • धनु राशि – पीली सरसों शिव जी पर अर्पित करें.
  • मकर राशि – अपराजिता का फूल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें.
  • कुंभ राशि – काले तिल मिश्रित गंगाजल से अभिषेक करें.
  • मीन राशि – दूर्वा मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.

Sawan 2025: आज सावन शिवरात्रि, स्वामी कैलाशानंद गिरी से जानें कैसे शिव जी होंगे जल्दी प्रसन्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com