डोनाल्ड ट्रंप कौन होते हैं सीजफायर करवाने वाले? राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं उन्होंने सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दिए जा रहे बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि, डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं-सीजफायर करवाने वाले? ये उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। ये सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।

पढ़ें :- पढ़े बेटियां, बढ़े बेटियां, मोदी-योगी का झूठा नारा…महराजगंज की वीडियो शेयर कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी क्या बयान देंगे..ये कि ट्रंप ने सीजफायर करवाया? वो ऐसा बोल नहीं सकते हैं। लेकिन ये सच्चाई है कि- ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, ये बात पूरी दुनिया जानती है। देश में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनपर हम चर्चा करना चाहते हैं। हम डिफेंस, डिफेंस इंडस्ट्री, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। जो अपने आपको देशभक्त कहते हैं, वो भाग गए। प्रधानमंत्री मोदी एक बयान नहीं दे पा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। ट्रंप कौन होते हैं- सीजफायर करवाने वाले? ये उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। ये सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।

राहुल गांधी ने आगे कहा, एक तरफ-सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है। दूसरी तरफ-सरकार जीत की बात कर रही है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप भी 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। ऐसे में दाल में कुछ काला है। मोदी सरकार ने हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ा दी हैं, क्योंकि हमें किसी देश ने सपोर्ट नहीं किया।

 

पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा को तैयार, राज्यसभा में 9 और लोकसभा में 16 घंटे होगी बहस, विपक्ष ने पहले दिन किया था हंगामा

Read More at hindi.pardaphash.com