FIIs और DIIs में कौन पड़ेगा भारी? अनिल सिंघवी बताया क्या करें निवेशक

अमेरिका और जापान के बीच ऐतिहासिक ट्रेड डील के ऐलान ने ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर 15% जवाबी टैरिफ लगाते हुए एक बड़ी डील का ऐलान किया, जिसके तहत जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इस घोषणा के तुरंत बाद निक्केई में 950 अंकों की उछाल देखी गई. वहीं, भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को भी भारत सरकार की कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और प्रधानमंत्री मोदी इस डील को लंदन में साइन करेंगे. इन सकारात्मक घटनाक्रमों के चलते GIFT निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25,150 के पार पहुंच गया है. अमेरिकी बाजारों में भी इसका असर देखा गया, जहां डाओ फ्यूचर्स 75 अंक ऊपर है, जबकि S&P 500 ने एक और रिकॉर्ड क्लोजिंग दी. हालांकि, नैस्डैक छह दिन की लगातार तेजी के बाद 80 अंक फिसल गया. ऐसे में भारतीय मार्केट पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने राय दी है. 

आज के बड़े सवाल

1. ग्लोबल मार्केट्स में क्या कुछ हुआ खास?

2. FIIs और DIIs में कौन पड़ेगा भारी?

3. गैप से खुलने पर खरीदें या बेचें?

4. रेंज में फंसे बाजार में क्या करें?

5. अच्छे नतीजों से मिड-स्मॉलकैप में लौटेगी तेजी?

ग्लोबल मार्केट्स में क्या कुछ हुआ खास?

– S&P 500 कल फिर से लाइफ हाई पर बंद हुआ

– डाओ शानदार रिकवरी के साथ दिन की ऊंचाईयों पर हुआ बंद

– 6 दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद नैस्डैक में आई मुनाफावसूली

US-जापान में मेगा ट्रेड डील

– ट्रंप ने जापान के साथ डील का किया ऐलान

– US में जापान से इंपोर्ट पर 25% की जगह 15% टैरिफ लगेगा

– डील के तहत US में जापान $550 बिलियन निवेश करेगा

– ट्रंप का दावा, जापानी निवेश के प्रॉफिट में 90% US को मिलेगा

EDITOR’s TAKE:

– 9 जुलाई की डेडलाइन के बाद ट्रंप हो गए सीरियस

– डील करने में हैं Busy

– एक भी आलतू-फालतू भड़काने वाला स्टेटमेंट नहीं

– इसलिए अमेरिका में हो रही है तेजी

भारत-UK में FTA जल्द

– भारत-UK FTA को कैबिनेट की मंजूरी

– प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिटेन यात्रा के लिए होंगे रवाना

– UK से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर PM करेंगे हस्ताक्षर

– इस साल 6 मई को दोनों देश FTA पर हुए थे सहमत

FIIs और DIIs में कौन पड़ेगा भारी?

– दो दिनों से घरेलू फंड्स ने खरीदारी बढ़ाई

– लगातार 12वें दिन की `5240 Cr की दमदार खरीदारी, 23 जून के बाद सबसे ज्यादा

– लेकिन FIIs अभी भी बिकवाली रोककर खरीदने के मूड में नहीं

– FIIs की बिकवाली से बाजार ऊपर टिकते नहीं

– घरेलू फंड्स की खरीदारी से रेंज नीचे तोड़ते नहीं

गैप से खुलने पर खरीदें या बेचें?

– 25150-25250 की रेंज है रुकावट

– रेंज के ऊपरी सिरे पर करें मुनाफावसूली

– 24865-25000 रहेगा मजबूत सपोर्ट

– इंट्राडे गिरावट में सपोर्ट लेवल पर करें खरीदारी भी

– बैंक निफ्टी में 57150-57300 की ऊपरी रेंज में करें मुनाफावसूली

– बैंक निफ्टी के लिए 56200-56300 मजबूत सपोर्ट

अच्छे नतीजों से मिड-स्मॉलकैप में लौटेगी तेजी?

– कल मिडकैप शेयरों में दिखी थोड़ी बिकवाली

– लेकिन बाजार बंद होने के बाद आए सभी मिडकैप नतीजे शानदार

– आज रिकवरी की उम्मीद दो दिनों से सुस्त

– स्मॉलकैप शेयरों में भी लौटेगा एक्शन

Read More at www.zeebiz.com