सैयारा फिल्म हर जगह छाई हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा की किस्मत चमक गई है. पहली ही फिल्म से दोनों रातोंरात स्टार बन गए हैं. अहान और अनीत के अलावा भी एक शख्स है जिसने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. ये सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने वाले सिंगर फहीम अब्दुल्ला हैं. फहीम की इस गाने ने किस्मत बदल दी है.
कौन हैं फहीम अब्दुल्ला
सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ एक ही गाना सुनने को मिल रहा है. वो गाना सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक है. इस टाइटल ट्रैक को फहीम ने गाया है. उन्होंने ये गाना अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया है. फहीम कश्मीर के रहने वाले हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे. फहीम कश्मीर में बहुत फेमस थे मगर मुंबई में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी.
13 दिन में बदली किस्मत
अरसलान निजामी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बार में बात की. उन्होंने बताया कि वो नौकरी छोड़कर फहीम के साथ मुंबई आए थे. दोनों के पास 14 दिनों के खर्च के लिए पैसे थे. 13वें दिन वो तनिष्क बागची से मिले. तनिष्क सैयारा के लिए गाना बना रहे थे. इस मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी. फहीम ने सैयारा का टाइटल ट्रैक गाया और वो स्टार बन गए हैं. उनका गाना नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.
बता दें फहीम एक सिंगर होने के साथ लिरिसिस्ट, शायर, फिल्ममेकर, स्पीकर, इवेंज मैनेजर भी हैं. सैयारा के टाइटल ट्रैक से पहले वो ‘इश्क’, ‘झेलम’, ‘गल्लां’, ‘ए याद’, ‘जुदाई’, ‘तेरा होना’, ‘आंखें’ जैसे कई गाने गा चुके हैं.
सैयारा की बात करें तो ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. पांच दिन में फिल्म ने 132 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
ये भी पढ़ें: ‘ये नॉनसेंस बंद कीजिए…’ कांवड़ में हो रहे अश्लील डांस पर भड़कीं अनुराधा पौडवाल
Read More at www.abplive.com