Breaking News: MCX पर ट्रेडिंग रुकी, बिलिंग में हो रही देरी- जान लें ताजा अपडेट

MCX पर ट्रेडिंग रुक गई है. SFTP पर मार्जिन फाइल अपलोड नहीं होने के कारण देरी हो रही है. बिलिंग होने में दिक्कतें आ रही हैं. MCX का बाजार सुबह 9 बजे खुलता है, जहां अलग-अलग कमोडिटी में ट्रेडिंग शुरू हो जाती है. लेकिन सुबह 09:05 बजे के बाद से किसी भी कमोडिटी पर कुछ अपडेट नहीं हो रहा था. सोने-चांदी के चार्ट पर भी 09:05 बजे के बाद से कोई अपडेट नहीं आया था.

क्या है अपडेट?

MCX पर कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं. जानकारी मिली की SFTP पर मार्जिन फाइल अपलोड नहीं होनेके कारण देरी हो रही थी, इससे बिलिंग में दिक्कतें आ रही थीं. मार्जिन फाइल अपलोड न होने से ट्रेडर्स को ये नहीं पता चलेगा कि कितना मार्जिन लेना है, कितना नहीं.

जानकारी थी कि सुबह 10:10 बजे के बाद से ट्रेडिंग शुरू हो सकती है.

MCX Share Price

इसी बहाने शेयर पर नजर डालें तो MCX का शेयर 0.8% की गिरावट के साथ 8,086 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ये कल 8,153 रुपये पर बंद हुआ था. मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सराओगी ने कहा कि चार्ट पर कंसॉलिडेशन दिख रहा है. हाल ही में हमने इसमें 9,000 के लेवल तक ड्रीम रन देखा था. लेकिन वहां से करेक्शन आया है. चार्ट पर कुछ खास बदलाव नहीं दिखा है. 8,000 से थोड़ा नीचे 7,950 के आसपास सपोर्ट बन रहा है. अगर शेयर ये लेवल होल्ड करता है, तो अपट्रेंड बना रह सकता है. 7,950 का स्टॉपलॉस लगाकर होल्ड करने की सलाह है. 

Read More at www.zeebiz.com