लखनऊ। मत्स्य विभाग, यूपी के तरफ से राज्य सेक्टर की संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वोट सब्सिडी योजना व सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, मोपेड विद् आइसवॉक्स योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाभार्थी चयन हेतु विभागीय पोर्टल https://fisheries.up.gov.in का 18 जुलाई को मंत्री मत्स्य यूपी सरकार डॉ. संजय कुमार निषाद ने शुभारम्भ किया।
पढ़ें :- स्कूल मर्जर के खिलाफ दायर हाईकोर्ट में याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- योगी सरकार का फैसला बच्चों के हित में
स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आवेदन कराये ताकि गरीब मछुआ समुदाय के लोगों को प्राप्त हो लाभ
मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने बताया कि बताया कि मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, पट्टेधारक मत्स्य पालकों एवं मछुआरों के विकास एवं सहायता तथा मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाए जाने हेतु राज्य सरकार के तरफ से संचालित है। आज मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना एवं सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना योजना, मोपेड़ विद् आइसबॉक्स योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल लांच किया गया है। प्रदेश सरकार मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के विकास एवं उत्थान हेतु संकल्पित है। मत्स्य विभाग के तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से मछुआरों मत्स्य पालकों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। मत्स्य मंत्री ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने के संबंध में आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये है। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रदेश के समस्त जनपद स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवेदन कराये ताकि गरीब मछुआ समुदाय के लोगों को लाभ प्राप्त हो।
निदेशक मत्स्य एन.एस. रहमानी ने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज वोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, मोपेड विद् आइसवॉक्स योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। निदेशक मत्स्य ने बताया गया कि मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु ग्राम सभा के पट्टे पर आवंटित तालाबों के पट्टा धारक को प्रथम वर्ष निवेश एवं मत्स्य बीज बैंक की स्थापना परियोजना हेतु इकाई लागत चार लाख रुपये प्रति हेक्टेयर पर 40 फीसदी अनुदान, निषादराज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत नाव, जाल, इंसुलेटेड आइस बॉक्स आदि की इकाई लागत 0.7705 लाख रुपये पर 40 फीसदी अनुदान, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना योजना की इकाई लागत 0.50 लाख रुपये पर 50 फीसदी अनुदान एवं मोपेड विद् आइसवॉक्स योजना की इकाई लागत 0.60 लाख रुपये पर 40 फीसदी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।
प्रमुख सचिव मत्स्य अमित कुमार घोष ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त जनपद विभागीय पोर्टल पर मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, मोपेड़ विद आइसवॉक्स योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए आवेदन कराये। आवेदन की प्रक्रिया का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराकर त्रुटिरहित आवेदन करायें।
पढ़ें :- PCS Transfer: यूपी में 15 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, देखिए किसको कहां मिली तैनाती
इच्छुक व्यक्ति 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के मध्य पोर्टल पर करें आवेदन
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, मत्स्य अमित कुमार घोष, महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश व निदेशक मत्स्य एनएस रहमानी उपस्थित रहे। इन योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के मध्य पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com