लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 50 से कम छात्रों वाले स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। यूपी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है। विपक्षी दल के नेता सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। अब अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने महाराजगंज का एक वीडियो शेयर कर सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- Yogi Cabinet meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर मिलेगी छूट
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें स्कूल में ताला लगा हुआ है। इसको देखकर बच्चे रो रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, पढ़े बेटियां, बढ़े बेटिया, मोदी-योगी का झूठा नारा है। गांव गांव के स्कूलों में लग गया अब ताला है। स्कूलों के ताले से पूछती ये बेटियां है, कहा जाऊं और कहा पढ़ू , योगी तो बना रहा, हमे अनपढ़ बेटियां है।
पढ़े बेटियां, बड़े बेटिया, मोदी – योगी का झूठा नारा है। गांव गांव के स्कूलों में लग गया अब ताला है। स्कूलों के ताले से पूछती ये बेटियां है, कहा जाऊं और कहा पढ़ू , योगी तो बना रहा, हमे अनपढ़ बेटियां है pic.twitter.com/TEeFn0eXcU
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) July 22, 2025
पढ़ें :- यूपी में आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती?
दरअसल, महराजगंज में कम नामांकन वाले परिषदीय स्कूलों का विलय किया जा रहा है। सोमवार को परतावल ब्लॉक के भलुई के परिषदीय स्कूल को करनौली में मर्ज किया गया। इसकी जानकारी जब विद्यार्थियों को हुई तो वह रोने लगे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विपक्षी दल के नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर कर सरकार से सवाल पूछा है।
Read More at hindi.pardaphash.com