Saiyaara Box Office Collection Day 5 Ahaan Panday Aneet Padda Film Fifth Day Tuesday Collection beat Salman Khan Sikandar

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ देश और दुनियाभर में धूम मचा रही है. खासतौर पर युवाओं को ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा खूब पसंद आ रही है. इस कम बजट और नई स्टार कास्ट वाली फिल्म ने वो कमाल कर दिखाया है जो अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सुपरस्टार नहीं कर पाए.

रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ये फिल्म हर दिन भर-भरकर कमाई कर रही है और नए -नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. इस फिल्म ने मंडे टेस्ट में भी टॉप किया था और चार दिन में ही अपने बजट से दोगुने से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. चलिए यहां जानते हैं ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवे दिन कितने करोड़ कमाए हैं.

‘सैयारा’ ने रिलीज के 5वें दिन कितना कलेक्शन किया?
मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को जिस तरह से दर्शकों के शानदार रिस्पॉनस मिला है उसने फिल्मी पंडिकों को भी हैरान कर दिया है इसने अपने पहले दिन से ज्यादा चौथे दिन यानी मंडे को कमाई की. इस फिल्म को लेकर जो दीवानगी देखी जा रही है वो सालों से देखने को नहीं मिली थी.

जहां टिकट खिड़की पर ‘सैयारा’ के आने से रौनक ही रौनक नजर आ रही है तो वहीं थिएटर्स के बाद इसे देखने के लिए ऑडियंस की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. इसी के साथ ‘सैयारा’ पर नोटों की बारिश हो रही है.फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक

  • ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 35.75 करोड़ रुपये रहा.
  • चौथे दिन ‘सैयारा’ ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवें दिन 23.94 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘सैयारा’ की पांच दिनों की कुल कमाई अब 131.19 करोड़ रुपये हो गई है.

सैयारा’ ने तोड़ा सिकंदर का रिकॉर्ड
‘सैयारा’ बमफाड़ कमाई करते हुए हर दिन इतिहास रच रही है और बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पटखनी दे रही है. रिलीज के पांचवें दिन भी ‘सैयारा’ ने 131 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हुए सलमान खान की सिकंदर को धूल चटा दी. ये फिल्म सिकंदर के लाइफटाइम ग्रास कलेक्शन 129.95 करोड़ (कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक) को मात देकर साल 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट स्काई फोर्स (134.93 करोड़) है.

दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी सैयारा’
अपने पहले हफ़्ते के अंत तक, सैयारा आसानी से लगभग 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर लेगी. 25 जुलाई, 2025 को कोई बड़ी हिंदी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो रही है, इसलिए दूसरे वीकेंड में भी, वाईआरएफ की ये  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा सकती है. फ़िल्म के अपने दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-War 2 Trailer Release Date: ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस, खास तारीख का ऋतिक रोशन-Jr NTR से है कनेक्शन

 

Read More at www.abplive.com