पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल में निर्माणाधीन केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, देहरा को लेकर मंगलवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए.
विश्वविद्यालय किराए के एक अस्थायी परिसर में चल रहा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय पूरे हिमाचल प्रदेश के लिये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. वर्ष 2009 में हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा-धर्मशाला की स्वीकृति हुई. आज 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह विश्वविद्यालय किराए के एक अस्थायी परिसर में चल रहा है.
पीएम मोदी का अनुराग ठाकुर ने जताया आभार
हिमाचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय लाने का उदेश्य छात्रों के उज्ज्वल भविष्य से संबंधित था. मोदी सरकार ने इसके निर्माण में कोई कमी नहीं रख. पीएम मोदी ने 250 करोड़ के बजट को बढ़ा कर 500 करोड़ कर दिया जिसके लिये मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भूमि देने में देरी, फारेस्ट क्लीयरेंस में कमी व अन्य कारणों से अभी भी छात्रों को किराए के भवन में पढ़ना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने अभी तक बिजली और पानी की सुविधा को नहीं दिया है. सीयू देहरा परिसर को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि सीयू देहरा से जुड़े सभी मामलों को अविलंब निस्तारित किया जाए.
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में देहरा क्षेत्र शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनेगा, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि 2,500 छात्रों के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए थीं, वे अभी तक तैयार नहीं हो पाई हैं.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बने, छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो हम सबको इस दिशा में मिल कर प्रयास करने चाहिए.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में कुदरत का कहर, अब तक 132 की मौत, 3 NH समेत 432 सड़कें बंद
Read More at www.abplive.com