British fighter aircraft F-35B : एक भारतीय हवाई अड्डे पर एक महीने से ज़्यादा समय से फंसा ब्रिटेन की ‘रॉयल नेवी’ का F-35B लड़ाकू विमान अब पूरी तरह से ठीक हो गया है। विमान ने मंगलवार की सुबह केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से ब्रिटेन वापसी के लिए उड़ान भरी। खबरों के अनुसार, ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने एक महीने से भी ज्यादा समय पहले यहां तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। विमान यहीं पर खड़ा था।
पढ़ें :- Gilgit-Baltistan cloudburst : गिलगित-बाल्टिस्तान में अचानक बादल फटने से मची तबाही , चार पर्यटकों की मौत; 15 लापता
खबरों के अनुसार, विमान में हाइड्रोलिक और उसकी सहायक पावर यूनिट में कुछ समस्याएँ थीं, जिन्हें ठीक कर लिया गया है। विमान ऑस्ट्रेलिया के डार्विन स्थित एक ब्रिटिश विमानवाहक पोत (British aircraft carrier) के लिए उड़ान भरेगा। ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया।
बता दें कि ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B लाइटनिंग लड़ाकू विमान ब्रिटेन के सबसे उन्नत स्टील्थ बेड़े का हिस्सा है। दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक और 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा कीमत वाला यह विमान तकनीकी खराबी आने के बाद 14 जून से यहां तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा था।
Read More at hindi.pardaphash.com