आशीष चंचलानी और एली अवराम ने अपने रिश्ते को लेकर बताया सच, दोनों इंस्टाग्राम पर आए लाइव

फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम  की हाल में सोशल मीडिया पर एक रोमेंटिक फोटो वायरल हुआ था जिसके बाद फैंस दोनो के रिलेशन  का कयास लगाने लगे। यहाँ तक कि फैंस उन्हे खूब बधाई दिये। इसके बाद  आशीष और एली ने खुद बताया कि ये तस्वीर उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ का हिस्सा था । दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए अपने फैन्स का प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने डेटिंग की खबरों पर चर्चा किया।

पढ़ें :- उर्फी जावेद के बिगड़े चेहरे ने फैंस को पहचानना हुआ मुश्किल , The Traitors विनर को इंस्टा पर मिल रही नसीहत

बता दें कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैन्स के इतना प्यार पर शुक्रिया किया। आशीष ने कहा कि एली के माता-पिता पहले से सब कुछ जानते थे।  लेकिन लोगों को लगा कि वे सच में कपल हैं, इसलिए कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। एली ने बताया कि जब यह सब हुआ तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या जवाब दें, लेकिन उन्हें अच्छा भी लगा कि लोग उनकी इतनी परवाह करते हैं। एली और आशीष ने साफ बताया कि  दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं।

हम  एली को डेट नहीं कर सकते- आशीष

आशीष ने तो मजाक में कहा कि  मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता। मुझे कोई पागल कुत्ते ने नहीं काटा है। एली के साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है। उन्होंने बताया कि यह सब एक मजाक था और सोचा था कि फॉलोअर्स इसे समझ जाएंगे, लेकिन बात बहुत ज्यादा फैल गई।

‘चंदनिया’ के बारे में

गाना ‘चंदनिया’ के बारे में बात करें तो इसे मिथुन ने कंपोज किया है, विशाल मिश्रा ने गया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं।

पढ़ें :- नहीं रहे टॉलीवुड एक्टर फिश वेंकट, किडनी फ़ेल से मात्र 53 साल की उम्र में हुआ निधन

 

Read More at hindi.pardaphash.com