Bihar Politics: ‘स्वास्थ्य खराब तो नीतीश कुमार का भी है’, बोले तेजस्वी यादव- कहीं चुनाव बाद जगदीप धनखड़ जैसा…

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चर्चाएं हैं कि इस्तीफा लिया गया, क्या कारण है या नहीं, ये तो वही बेहतर बता सकते हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने इस ओर भी इशारा किया कि स्वास्थ्य खराब तो नीतीश कुमार का भी है. 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि, “मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सदन का संचालन अच्छे से किया, ऐसे में रात में उनका इस्तीफा देना हैरानी की बात है. अब सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचेत अवस्था में हैं, उनके स्वास्थ्य को लेकर भी खबरें आ रही हैं.”

 

तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर जगदीप धनखड़ इस्तीफा दे सकते हैं तो ऐसी क्या मजबूरी है कि भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बना रही है. हमें लगता है कि जो जगदीप धनखड़ के साथ हुआ, वही चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ होगा, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ हुआ, वही नीतीश कुमार के साथ होगा.”

 

बता दें कि विपक्ष के लोग हमेशा ये कहते हैं कि नीतीश कुमार को बीजेपी चुनाव के बाद सीएम नहीं बनाएगी, क्योंकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है और बीजेपी को बिहार में अपना सीएम चाहिए. भले ही चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाए, लेकिन चुनाव बाद बीजेपी बहुमत आने पर नीतीश कुमार का हाल एकनाथ शिंदे जैसा करेगी. नीतीश कुमार के साथ वही होगा, जो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ हुआ.

बिहार का विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर

अब जब कि जगदीप धनखड़ ने भी अपनी बीमारी के कारण इस्तीफा दे दिया तो, ये बात और भी पक्की हो गई कि बीजेपी किसी अस्वस्थ व्यक्ति को किसी बड़े पोस्ट पर नहीं देखना चाहती. जैसा कि विपक्ष का कहना है कि धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है, उन्होंने दिया नहीं है. तो अब बिहार का विपक्ष इस बात को लेकर हमलावर है कि नीतीश कुमार के साथ भी यही होगा. 

Read More at www.abplive.com