Neelam Giri Hot Dance Video: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी (Popular Bhojpuri actress Neelam Giri) एक बार फिर अपने दिलकश अंदाज से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। हाल ही में उनका नया गाना ‘रिमझिम बरसे बदरवा’ (Rimjhim Barse Badarwa) रिलीज़ हुआ है, जिसमें उन्होंने बेमिसाल रेन डांस कर दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस गाने में नीलम गिरी ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आ रही हैं और उनके एक्सप्रेशंस व मूव्स ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं. यह गाना शिल्पी राज की आवाज़ में है और इसका म्यूजिक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। रिलीज़ के कुछ ही घंटों में इस वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं।
पढ़ें :- Viral Video : लड़की गले में काला नाग लटकाए बनवा रही थी वीडियो, फिर जो हुआ…
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा “Outstanding performance” तो कोई उन्हें भोजपुरी की रेन क्वीन बता रहा है। उनके डांस स्टेप्स और कैमरा के प्रति आत्मविश्वास ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं।
नीलम गिरी का बोल्ड डांस
‘रिमझिम बरसे बदरवा’ में नीलम गिरी का यह रेन डांस न केवल विजुअली अट्रैक्टिव है बल्कि म्यूजिकल लेवल पर भी पूरी तरह एंटरटेनिंग है। बारिश के बीच उनकी परफॉर्मेंस और रंग-बिरंगी साड़ी में उनका ट्रेडिशनल ग्लैमर लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री में नीलम गिरी का यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस क्वीन भी हैं, जिनका हर मूव वायरल होने की ताकत रखता है।
Read More at hindi.pardaphash.com