Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की वारदात ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. यहां एक महिला अपनी बेटी को स्कूटी पर स्कूल से घर लेकर लौट रही थी. तभी बाइक वाले ने गले से चैन खींच ली. यह घटना थाना परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की रहने वाली 35 वर्षीय प्रेरणा जैन अपनी 6 साल की बेटी को स्कूल से लेकर स्कूटी पर घर लौट रही थीं. दोपहर करीब 2:15 बजे जैसे ही वे सेक्टर-5 स्थित स्कूल से महिला थाना (साउथ) के पास पहुंची, तभी पीछे से एक बाइक सवार युवक आया. उसने स्कूटी के पास अपनी बाइक धीरे की और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन और पेंडल छीन लिया. लुटेरा वारदात को अंजाम देकर कुछ ही सेकंड में फरार हो गया.
जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े थाने से 50 मीटर दूर एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई. बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर फरार हो गया.इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. pic.twitter.com/2OtpqQ1G3b
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 22, 2025
प्रेरणा ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि उन्हें पहले समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया. जब उन्होंने गले में हाथ लगाया तो चेन गायब थी. उन्होंने शोर मचाया और बदमाश का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बेटी साथ होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा पाईं. इसके बाद वह तुरंत महिला थाने पहुंचीं और घटना की लिखित शिकायत दी.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से शुरू की जांच
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस समय यह घटना हुई, वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे. महिला का आरोप है कि उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन पुलिस ने कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की और न ही लुटेरे का पीछा किया.
वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. आरोपी का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. वह टी-शर्ट और जींस पहने हुए था. पुलिस फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.
चेन स्नेचिंग की इस घटना ने जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. थाने के पास पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद वारदात हो जाना बेहद चौंकाने वाली बात है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. महिला और उनके परिवार ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें–
Video: पहाड़ से नीचे गिरा ट्रक जितना बड़ा पत्थर, लैंडस्लाइड का सबसे खतरनाक वीडियो वायरल
Read More at www.abplive.com