पहली फिल्म से रातोरात सुपरस्टार बने थे ये एक्टर, फिर मेकर्स के डुबो दिए लाखों-करोड़ों

बॉलीवुड में जब भी कोई एक्टर डेब्यू करता है तो उसके दिमाग में रहता है कि उसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना है और ऑडियन्स के दिलों में बस जाना है. कुछ एक्टर फिल्मों में धमाकेदार डेब्यू करते हैं और रातों-रात स्टारडम का स्वाद चख लेते हैं तो वहीं कुछ सिर्फ एक सुपरहिट फिल्म देने के बाद लगातार फ्लॉप फिल्मों के कंधे चढ़ जाते हैं.

अहान पांडे और अनीत पड्डा भी इंडस्ट्री के न्यू कमर्स है. इनकी नई शानदार रोमांटिक और ड्रामा से भरी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ हाल ही में रिलीज हुई जो बस चार दिनों के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. फिल्म की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई थम ही नहीं रही है.

बॉलीवुड के एक्टर्स जो बने सुपरस्टार से फ्लॉप किंग 

इसी तरह बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं जिन्होंने इसी तरह अपने डेब्यू पर कमाल तो कर दिया लेकिन बाद में फ्लॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. 


बॉलीवुड के कुछ एक्टर जिन्होंने रातों-रात इंडस्ट्री में स्टारडम को हासिल तो कर लिया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का बोझ भी इन पर पढ़ गया. इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों के नाम शामिल है, जिनका नाम जानकर आप जरूर चौंक जाएंगे. 

अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्मी कियर की शुरुआत साल 2012 में यशराज फिल्म्स की इशकज़ादे से की. अर्जुन ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन अपने इस स्टारडम को बनाए नहीं रख सके. एक हिट फिल्म के बाद लगातार प्लॉप फिल्मों का सामना उन्हें करना पड़ा. उन्होंने 2017 से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. एक्टर के फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.

  • मेरे हसबैंड की बीवी – 21 फरवरी, 2025 – फ्लॉप (9.38 करोड़)
  • द लेडी किलर – 3 नवंबर, 2023, 2023 – डिजास्टर (0.01 करोड़)
  • एक विलेन रिटर्न्स – 29 जुलाई, 2022 – एवरेज (41.69 करोड़)
  • संदीप और पिंकी फरार- 19 मार्च, 2021- फ्लॉप (0.35 करोड़)
  • पानीपत – 6 दिसंबर, 2019 – फ्लॉप (34.28 करोड़)
  • मुबारकां – 28 जुलाई, 2017 – एवरेज (55.59 करोड़)
  • हाफ गर्लफ्रेंड – 19 मई, 2017 – एवरेज (60.30 करोड़)
  • नमस्ते इंग्लैंड – 18 अक्टूबर, 2018 – फ्लॉप  (8.02 करोड़)
  • इंडियाज मोस्ट वांटेड – 24 मई, 2019 – फ्लॉप (11.90 करोड़)

राजीव कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में की और लगभग 7-8 सालों तक एक्टर के तौर पर काम किया. उन्होंने अपनी लाइफ में कुछ ही फिल्मों में ही काम किया. उनकी कुछ फिल्में जहां फ्लॉप रही तो वहीं ये एक फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

  • एक जान हैं हम – 1983 – एवरेज
  • राम तेरी गंगा मैली – 1985 – ऑलटाइम सुपरहिट
  • लवर बॉय – 1985 – फ्लॉप
  • हम तो चले परदेस – 1988 – एवरेज
  • तुलसीदास जुनियर – 2022 – एवरेज

राहुल रॉय ने साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यी किया. 30,000 में बनी इस फिल्म ने 55-60 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट बना दी और इसे साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म के सक्सेस के बाद उन्हें 11 दिनों के अंदर 47 फिल्मों के ऑफर मिले थे लेकिन इसके बाद भी उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका.

उनके करियर में 1 सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’, 2 सक्सेसफुल फिल्म ‘सपने साजन के’ और फिल्म ‘गुमराह’ और 25 फिल्में फ्लॉप रहीं. साल 2006 में राहुल ने शो ‘बिग बॉस सीजन 1’ जीतकर एक बार फिर पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन इस अचीवमेंट के बाद भी फिल्मी इंडस्ट्री में कमबैक नहीं कर सकें.

कुमार गौरव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 नें आई फिल्म लव स्टोरी रिलीज हुई. उस समय फिल्म ने 11 करोड़ की शानदार कमाई की जिसके बाद गौरव रातों-रात सुपरस्टार बन गए और सलमान खान, शाहरुख खान के साथ उनकी भी पॉपुलैरिटी उस लेवल पर पहुंच गई थी.

जल्द ही अपनी शुरुआती सक्सेस ने उन्हें घमंडी बना दिया. उन्होंने केवल सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहा और कई ऑफर ठुकरा दिए, जिसके चलते उनकी फिल्में धीरे-धीरे बंद होती गई और साथ ही फ्लॉप फिल्मों के जिम्मेदार भी बन गए. लिस्ट में लिखी उनकी कुछ फिल्मों की लिस्ट है. उसके बाद उन्होंने फिल्मी लाइन छोड़ दी.

  • माय डैड स्ट्रॉन्गेस्ट – 2006 – लास्ट फिल्म
  • कांटे – 2002 – हिट (मल्टी-स्टारर)
  • फुल – 1993 – फ्लॉप
  • नाम – 1986 – हिट
  • स्टार – 1982 – फ्लॉप
  • तेरी कसम – 1982 – हिट
  • लव स्टोरी – 1981 – ब्लॉकबस्टर

Read More at www.abplive.com