2023 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले 5 खिलाड़ी कौन हैं? नंबर 1 का नाम जान हैरान हो जाएंगे आप

क्रिकेट में एक मशहूर कहावत है, “Catches win matches”, यानी कैच पकड़े जाएं तो मैच जीतना तय है, लेकिन जब ये कैच छूटते हैं, तो सिर्फ एक विकेट नहीं, बल्कि मैच भी हाथ से फिसल सकता है. खासतौर पर वनडे क्रिकेट में, जहां हर रन और हर विकेट कीमती होता है.

आज के समय में फील्डिंग को लेकर खिलाड़ियों से काफी उम्मीद की जाती है, लेकिन फिर भी कुछ बड़े नाम ऐसे रहे हैं जिन्होंने कैच छोड़कर अपनी टीमों को मुश्किल में डाला है. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2023 से अब तक सबसे ज्यादा कैच टपकाए हैं.

रोहित शर्मा- भारत

हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस अनचाही सूची में सबसे ऊपर हैं.जो फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली बात है.

मैच खेले-  34 (2023 से अब तक)

कुल कैचिंग मौके- 22

कैच ड्रॉप किए- 10

कैच पकड़े- 12

रोहित शर्मा से सबसे बड़ी चूक तब हुई जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने स्लिप में कैच छोड़ दिया था. ये कैच अक्षर पटेल की हैट्रिक का मौका था, जिसे रोहित की गलती ने गंवा दिया था.

ब्रैंडन किंग- वेस्टइंडीज

ब्रैंडन किंग अपने एथलेटिक फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही उनके फिल्डिंग के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.

कैचिंग मौके- 22

कैच ड्रॉप-  8

कैच पकड़े- 14

उनकी फील्डिंग में अस्थिरता ने वेस्टइंडीज की टीम को कई बार नुकसान पहुंचाया है. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी कैचिंग में सुधार करेंगे.

चरिथ असलंका- श्रीलंका

श्रीलंका के ऑलराउंडर और उप-कप्तान असलंका भी इस लिस्ट में शामिल  हैं और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

मैच खेले- 54

कैचिंग मौके- 22

कैच ड्रॉप- 8

कैचिंग प्रतिशत- 63.64%

आमतौर पर असलंका एक भरोसेमंद फील्डर माने जाते हैं, लेकिन उनकी हाल की फॉर्म कुछ अलग ही तस्वीर बयां कर रही है.

ग्लेन फिलिप्स- न्यूजीलैंड

ग्लेन फिलिप्स को हाल के वर्षों में दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में गिना गया है, लेकिन वो भी इस अनचाही लिस्ट में शामिल हैं.

कैचिंग मौके- 23

कैच ड्रॉप- 7

कैचिंग प्रतिशत- करीब 70%

उनकी गिरती फील्डिंग परफॉर्मेंस ने फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि, उनकी काबिलियत और फुर्ती को देखते हुए वह फिल्डिंग में शानदार वापसी कर सकते हैं.

पथुम निसंका- श्रीलंका

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पथुम निसंका भी फील्डिंग में पीछे रहे हैं. हालांकि वह इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं.

कैचिंग मौके- 23

कैच ड्रॉप- 7

कैचिंग प्रतिशत- 69.57%

निसंका की गेंद पर पकड़ कमजोर रही है और कई बार उनकी टीम को विकेटों के मौके गंवाने पड़े हैं. 

Read More at www.abplive.com