जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. अब इसे लेकर अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. इस्तीफे की वजह के सवाल पर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हो सकता है कि उनके डॉक्टर या बाकी लोगों ने उन्हें कुछ हिदायत दी हो. किसी व्यक्ति के हेल्थ के बारे कुछ कहना ठीक नहीं है. या कोई और कारण इसके साथ जोड़ना ये भी सही नहीं है.
शाम को ये खबर मिलना बड़ा आश्चर्य- प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”बड़ा आश्चर्य लगा और धक्का लगा कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. सुबह वो सदन में आए थे और बड़े ही हंसमुख मिजाज में उन्होंने सबका नमस्कार स्वीकार किया और सदन की उन्होंने कार्यवाही चलाई. उसके बाद शाम को ये खबर मिलना बड़ा आश्चर्य भी लगता है.”
मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध रहे- प्रफुल्ल पटेल
उन्होंने आगे कहा, ”मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. मैं उनको 1989 से जानता हूं. इस पद के लिए उनका अनुभव और ज्ञान जो भी उन्होंने इस पद के लिए दिया बड़ा महत्वपूर्ण रहा. उपराष्ट्रपति चुनाव के माध्यम से चुने जाते हैं और सभी लोगों ने उन्हें इस पद के लिए योग्य समझा.”
आज वो काफी स्वस्थ नजर आए- प्रफुल्ल पटेल
जब उनसे पूछा गया कि आप उन्हें बहुत करीब से जानते थे. क्या वो कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना हाल के दिनों में कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. इस सवाल पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ”ये बात सही है कि कुछ स्वास्थ्य, हार्ट को लेकर दिक्कतें थीं. लेकिन आज वो काफी स्वस्थ नजर आए और अच्छे मिजाज में दिखे. ऐसा मुझे कहीं लगा नहीं कि वो इस्तीफा दे देंगे. मैं बीच-बीच में उनसे मिलता था तो ऐसा कहीं कुछ नजर नहीं आया.”
प्रफुल्ल पटेल से जब पूछा गया कि क्या आप ये कह रहे हैं कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा नहीं दिया है तो क्या धनखड़ जी के इस्तीफे का कारण कुछ और है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं. मैं ये कह रहा हूं कि आज वो सदन में आए थे और उनका स्वास्थ्य अच्छा लगा. आज पूरे देश और दुनिया ने देखा कि वो सदन में आए थे. लेकिन हो सकता है कि उनके डॉक्टर या बाकी लोगों ने उन्हें कुछ हिदायत दी हो.”
Read More at www.abplive.com