Harshit Rana : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरूआत मार्च-अप्रैल में होने की पूरी संभावना है, लेकिन, 19वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पिछले सीजन मिली हार पर गलतियों पर पुर्नविचार जरूर करेगी ताकि आगामी सीजन में दोबारा उन कमियों का सामना ना करना पड़ा. बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने साल 2024 में तीसरी बार खिताब जीता था.
वहीं साल 2025 में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने के बाद केकेआर की टीम के प्लेऑफ में भी पहुंचने के लाले पड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी सीजन से पहले रहाणे की कप्तान के पद से छुट्टी होना तय माना जा रहा है. वहीं IPL 2026 से पहले एक एक बड़ी खबर सामने आई है कि केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को नया कप्तान नियुक्त किया गया है.
IPL 2026 से पहले KKR के गेंदबाज Harshit Rana बने कप्तान
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) साल 2022 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी और 13 मैचों में 19 विकेट चकाने का बड़ा करिश्मा किया था. वहीं अब इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के 19वें सीजन से पहले हर्षित राणा को लेकर गुड़ न्यूज सामने आई है.
उन्हें कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेजारी सौंपी गई. ये जिम्मेदारी उन्हें आईपीएल (IPL) में नहीं बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में मिली है. दरअसल, दिल्ली में खेले जाने वाले दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे सीजन के लिए हर्षित राणा को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) ने कप्तान नियुक्त किया गया है. हर्षित राणा (Harshit Rana) अब DPL 2025 में गेंदबाजी के साथ कप्तान का किरदार भी अदा करते हुए नजर आएंगे.
🚨 Official Announcement!
Harshit Rana has been appointed as the captain of North Delhi Strikers for the Delhi Premier League 2025! 🏏🔥
Wishing him all the best for a successful campaign ahead! 💪🎯#HarshitRana #NorthDelhiStrikers #DelhiPremierLeague2025 #DPL2025… pic.twitter.com/mPbzjxecRL
— Cricdiction (@cricdiction) July 21, 2025
पहले सीजन में प्रांशु विजयरन ने संभाली थी कमान
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का पहला सीजन साल 2024 में खेला गया था. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली से खेलने वाले 29 वर्षीय बल्लेबाजप्रांशु विजयरन (Pranshu Vijayran) को कप्तानी सौंपी थी. उनकी कप्तानी में टीम में 10 में से 4 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई दिया था.
लेकिन, सेमीफाइनल में हार मिली और फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन, दूसरे सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को नए कप्तान के रूप में चुना है. यह उनका पहला कप्तानी अनुभव होगा. इससे पहले उन्होंने कभी कैप्टेंसी नहीं की है. ऐसे में हर्षित राणा की पूरी कोशिश रहेगी अपने नेतृत्व में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को DPL का पहला टाइटल जीताया जाए.
जल्द ही रिलीज हो सकता है शेड्यूल
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले सीजन को काफी पसंद किया था. फैंस दूसरे सीजन का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट से प्रियांश आयार दिग्वेश राठी जैसे बड़ी खिलाड़ी आईपीएल को मिले थे. वहीं दूसरी सीजन में कोहली का भतीजा और सहवाग के बेटे खेलते हुए नजर आएंगे. इसके साथ केकेआर के लिए एक गेंदबाज के तौर पर खेल रहे हर्षित राणा (Harshit Rana) एक नए रोल कप्तान की भूमिका में दिखेंगे. जो फैंस के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा सीजन अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स ती माने DDCA जल्द ही इस टूर्नामेंट का शेड्यूल रिलीज कर सकती है. पिछली बार की तरह इस बार भी सभी मैच दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जा सकते हैं. डीडीसीए ने इस टूर्नामेंट की पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की टीम में कराई एंट्री
Read More at hindi.cricketaddictor.com