Plane Crash: बांग्लादेश में प्लेन क्रैश, 19 लोगों की मौत, एयरफोर्स का लड़ाकू विमान था

Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में एक प्लेन क्रैश हो गया है। हादसा राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में हुआ हैं। एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट F-7 हादसे का शिकार हुआ है और स्कूल की बिल्डिंग के ऊपर गिरा है। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का विमान  माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के पास गिरा है। गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और विमान धू-धू कर जलने लगा। हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड्र, एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

 

—विज्ञापन—

प्रशिक्षण उड़ान पर था लड़ाकू विमान

फायर ब्रिगेड ऑफिसर लीमा खान ने हादसा होने की पुष्टि की और बताया कि हादसे में 19 लोगों की मौत हुई है। 4 घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बांग्लादेश की वायुसेना का प्रशिक्षण विमान F-7 BGI सोमवार दोपहर को प्रशिक्षण उड़ान पर था कि ढाका के उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज परिसर में क्रैश होकर गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास खड़े पेड़ों को भी चपेट में ले लिया है। वहीं आसमान काले धुएं के गुबार से भर गया।

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद जैसे विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था विमान

भारत में भी ऐसे ही क्रैश हुआ था विमान

बता दें कि भारत में भी ऐसे ही एक प्लेन क्रैश हुआ था। हादसा गुजरात जिले के अहमदाबाद में हुआ था। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन प्लेन एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। प्लेन बिल्डिंग की छत पर गिर गया और उसमें आग लग गई। विमान धू-धू कर जलकर राख हो गया था और इसमें सवार 241 लोगों और 12 क्रू मेंबर्स की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:Air India Flight: एअर इंडिया का प्लेन रनवे पर फिसला, 3 टायर फटे और इंजन भी हुआ डैमेज

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे वीडियो

अहमदाबाद विमान हादसे में 19 आम लोगों ने भी जान गंवाई थी। हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। लोगों को कभी न भूल सकने वाला जख्म दिया है। हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे, जिसमें प्लेन को गिरते हुए देखा गया था। हादसे में जान गंवाने वाले आम लोगों में MBBS के स्टूडेंट भी थे। वहीं हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी जान गंवाई थी। AAIB ने हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी है।

Read More at hindi.news24online.com