Saiyaara Box Office: 50 साल में आई ऐसी फिल्म, जो इन 4 खास मामलों में बनी नंबर 1, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ!

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ चौथे दिन ही 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा पार कर चुकी है. हर तरफ फिल्म के शानदार प्रदर्शन की चर्चाएं हो रही हैं. फिल्म को लेकर लोगों में जो एक्साइटमेंट है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म अभी और भी कई रिकॉर्ड बनाने वाली है.

हालांकि, अभी फिलहाल उन खास रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं जो फिल्म ने पहले वीकेंड में बना दिए और जिन्हें तोड़ने किसी नए कलाकार के लिए फ्यूचर में मुश्किल होने वाला है.

‘सैयारा’ 4 मामलों में बनी नंबर वन फिल्म
फिल्म ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले वीकेंड में 84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और इसी के साथ ये रिकॉर्ड बना डाले.

  1. साल 1973 में आई बॉबी से लेकर 2000 की रिफ्यूजी और कहो न प्यार है तक, किसी भी डेब्यूटेंट की फिल्म ने इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं ली थी. इसके पहले सिर्फ अभिषेक बच्चन की फिल्म रिफ्यूजी ही बिगेस्ट ओपनर थी जिसने 1.52 करोड़ रुपये कमाए थे. सैयारा ने पहले दिन 22 करोड़ कमाकर इस लिस्ट में नंबर वन की जगह बना ली.
  2. ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में भी सैयारा ने 84 करोड़ कमाकर जगह बना ली है. इस मामले में शाहरुख खान की जब तक है जान के 81 करोड़ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे करते हुए यहां भी नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है.
  3. ये फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी नंबर वन बन चुकी है. इसके पहले मोहित की एक विलेन नंबर वन पर थी, जिसने ओपनिंग डे पर 16.70 करोड़ रुपये कमाए थे.
  4. पहले वीकेंड में 119 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म बॉलीवुड को वो फिल्म भी बन गई है जो लव स्टोरी होने के बावजूद वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये के ऊपर ओपनिंग वीकेंड में कमा पाई.


‘सैयारा’ का बजट और स्टार कास्ट

मोहित सूरी के डायरेक्शन और अहान पांडे-अनीत पड्डा की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. फिल्म का बजट जबकि सिर्फ 60 करोड़ रुपये है. फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

Read More at www.abplive.com