अमेरिका ने ब्रिक्स देशों को दी धमकी, भारत, चीन और ब्राजील को भी दी चेतावनी

अमेरिका पिछले कुछ दिनों ब्रिक्स देशों को लगातार धमकी दे रहा है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास माने जाने वाले सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बड़ा बयान दिया। सीनेटर ब्रिक्स देशों को फिर धमकी दी। साथ ही भारत, चीन और ब्राजील को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कि अगर ये देश रूस से सस्ते तेल की खरीदारी जारी रखते हैं तो उन पर भारी टैरिफ लगाए जाएंगे। जिससे उनकी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।

100 से 500 प्रतिशत तक के टैरिफ की धमकी

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राजील को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो उन पर 100 से 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदना एक तरह से युद्ध को समर्थना देना है। अमेरिका इस नीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। तीनों देशों को इसे जल्द से जल्द बंद करना होगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: क्या एक साथ आएंगे भारत-चीन-रूस? RIC साझेदारी फिर शुरू करने पर पड़ोसी देश ने जताई सहमति

ब्रिक्स देशों को भी दी धमकी

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने मीडिया से बात करते हुए ब्रिक्स देशों को भी धमकाया है। सीनेटर ने कहा कि अमेरिका की बात नहीं मानने वाले देशों पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा। अगर ये देश उनकी बात मान लेते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी। सीनेटर ने कहा कि ब्रिक्स देशों को कई बार समझाया जा चुका है, लेकिन उनकी बातों को दरकिनार किया जा रहा है, लेकिन इस बार रवैया सख्त है। ब्रिक्स देशों को उनकी बात माननी होगी, नहीं तो भारी टैरिफ झेलने को तैयार कर रहे हैं।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: क्या गिरफ्तार किए गए हैं बराक ओबामा? डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर किया हैरान करने वाला वीडियो

ट्रंप के खास हैं लिंडसे ग्राहम

बता दें कि लिंडसे ग्राहम ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के वरिष्ठ सीनेटर हैं और उन्हें आक्रामक अमेरिकी विदेश नीति का समर्थक और रूस-चीन का प्रबल विरोधी माना जाता है। उन्होंने इससे पहले भी कई मौकों पर इसी तरह ब्रिक्स देशों और दूसरे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

Read More at hindi.news24online.com