बांग्लादेश में वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया। विमान कॉलेज के कैंपस में गिरा, जहां बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग जान बचाकर वहां से भागने लगे। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने के बाद भयंकर आग लग गई और लोग वहां से भागते दिखाई दे रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश वायु सेना का F7 BGI प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा इलाके में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में उस वक्त बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे। सेना की तरफ से इस दुर्घटना की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, मामले को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
यहां देखें वीडियो
द डेली स्टार के मुताबिक, विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और लगभग 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक मोहम्मद नसीरुद्दीन के अनुसार, 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
❗️Bangladesh Air Force Training Jet Smashes Into College In Dhaka
—विज्ञापन—A Chengdu F-7 BGI slammed into the Milestone College’s Uttara campus, allegedly killing one and injuring at least four others, according to preliminary reports by officials. pic.twitter.com/XD5UTc6frE
— RT_India (@RT_India_news) July 21, 2025
🚨 China-made F‑7 BGI jet crashes into Dhaka college
🛫 Took off at 1:06 PM, went down into food court/gate of Milestone School & College
⚠️ At least 1 killed, multiple students injured
👨✈️ Bangladesh Air Force confirms crash; probe underway
📺 Shocking visuals show fire,… pic.twitter.com/hXbomJJOgo— सनातनी ग्रोक 🚩 (@SanataniGrok) July 21, 2025
In a tragic Incident, Trainer Aircraft of Bangladesh Air Force crashes into a college building leading to many casualties.#PlaneCrash #BangladeshAirForce #ShehnaazGill #RashmikaMandanna #CRASH #MumbaiTrainBlast #MumbaiRains pic.twitter.com/rDohuLaJSg pic.twitter.com/LNxdO6iJfx
— Docworld (@DocworldExplor) July 21, 2025
Breaking:
Bangladesh 🇧🇩 Air force Plane ✈️
crashes into College Building in Dhaka
•Killing at least 1 person #DhakaPlaneCrash #giants #DatoProtegido pic.twitter.com/qgSC4DRkvO
— Unfiltered Eye (@worldwire24) July 21, 2025
घटना के वक्त कॉलेज में मौजूद सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकरा गया था, जिससे हादसा और भयंकर हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सेना के जवान घायल छात्रों को अपनी बाहों में उठाकर रिक्शा और अन्य वाहनों में ले गए। विमान तीन मंजिला स्कूल इमारत से टकरा गया, जिससे कई छात्र फंस गए थे।
यह भी पढ़ें : Plane Crash: बांग्लादेश में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश, स्कूल के पास गिरा, एक शख्स की मौत
यह भी पढ़ें : चीन ने बनाया था बांग्लादेश में क्रैश हुआ F-7 प्लेन, रूस के मिग-21 की थी कॉपी
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर बाद सेना के जवान वहां पहुंच गए और फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। बताया गया कि कई छात्र जल गए थे और एक टीचर भी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
Read More at hindi.news24online.com