Sarfaraz Khan Transformation: सरफराज खान ने वजन घटाकर आलोचकों को दिया जवाब, क्रिकेटर की लेटेस्ट फोटो देख सब हैरान

Sarfaraz Khan Transformation: घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से लोहा मनवाने वाले सरफराज खान ने पिछले साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उनका डेब्यू शानदार भी रहा था, लेकिन पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में सरफराज अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। इस बीच सरफराज ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने वाले आलोचकों के मुंह बंद कर दिये हैं।

पढ़ें :- वजन कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं तो इन सब्जियों का सेवन फेर सकता है आपकी मेहनत पर पानी

दरअसल, सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पहले के मुकाबले काफी दुबले लग रहे हैं। उनकी यह फोटो देखकर हर कोई हैरान है। यही नहीं सरफराज के पिता और उनके कोच नौशाद खान ने भी अपना काफी वजन घटाया है। नौशाद खान के छोटे बेटे मुशीर ने अपने पिता का ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कुल 22 किलो वजन कम किया है। पहले वो 122 किलो के थे और अब उनका वजन घटकर 100 किलो रह गया है। माना जा रहा है कि नौशाद खान ने अपने साथ-साथ बड़े बेटे सरफराज के फिटनेस पर भी काम किया हो।

बता दें कि नौशाद खान की पहचान देश के घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन कोच के रूप में हैं। मुंबई के कई उभरते खिलाड़ियों ने नौशाद खान से ही ट्रेनिंग ली है। उनके दोनों बेटे सरफराज खान और मुशीर खान भारतीय क्रिकेट के जाने-मानें चेहरे हैं। बड़े बेटे सरफराज खान ने भारत के लिए अब तक 6 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान छह पारियों में उनके नाम 371 रन हैं। वहीं, मुशीर खान भी घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com