बांग्लादेश एयर फोर्स का एक विमान क्रैश हो गया। विमान एक कॉलेज के कैंपस में गिरा, जिसमें 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। बड़ी संख्या में लोग भी घायल हुए हैं। बड़ी संख्या में छात्र घर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी वहां प्लेन क्रैश हो गया। इसकी चपेट में कई लोग आ गए। बताया जा रहा है कि कई छात्र और टीचर इस घटना के शिकार हुए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन क्रैश के बाद एक शख्स आधा जला हुआ बाहर निकल रहा है। वहां मौजूद लोगों ने मदद की। शख्स किसी तरह अपने बैग के साथ घायल अवस्था में बाहर निकला और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया।
‘घटना ठीक स्कूल की छुट्टी के वक्त हुई’
वहीं, इस भीषण दुर्घटना में घायल एक शिक्षक ने बताया कि घटना ठीक स्कूल की छुट्टी के समय हुई। बड़ी संख्या में छात्र गेट पर इंतजार कर रहे थे। तभी हमने भीषण आग देखी। इससे पहले कि हम समझ पाते कि क्या हो रहा है, चारों ओर आग की लपटें उठने लगीं। बस आग और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।
हादसे के बाद घायल युवक
Bangladesh Air Crash: At least 19 dead, Over 100 injured after F-7 BGI training aircraft crashed into a school and college campus in the Uttara area of Dhaka.#BangladeshAirForce #bangladeshplanecrash pic.twitter.com/JBD4W8d4Hf
—विज्ञापन—— Ishani K (@IshaniKrishnaa) July 21, 2025
🚨 An F-7 #trainer #Aircraft of the #bangladeshplanecrash, Air Force reportedly #crashed near Milestone #College in #dhaka .
Many wounded #Students and #civilians are being admitted to #hospitals. #Remember #Kanglus #celebrating after the #AirIndiaFlightCrash ?
#Karma is… pic.twitter.com/i6nNqJs01Y— Deepak S (@Deepak_tech24) July 21, 2025
छात्र ने बताई आपबीती
टीचर ने बताया कि शुरू में हमें बस एक चिंगारी दिखाई दी थी, इसके तुरंत बाद स्थिति भयावह हो गई और चीख-पुकार मच गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। एक छात्र ने बताया कि मैं स्कूल की सातवीं मंजिल पर कक्षा में था और खिड़की से बाहर देख रहा था। अचानक इमारत की पहली मंजिल से विमान टकराया, वहां जूनियर छात्र मौजूद थे। इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।
यह भी पढ़ें : चीन ने बनाया था बांग्लादेश में क्रैश हुआ F-7 प्लेन, रूस के मिग-21 की थी कॉपी
आग लगने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार मच गई। हम जल्दी से वहां से बाहर की तरफ भागने लगे। कुछ ही देर में इमारत खाली कर दी गई। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Read More at hindi.news24online.com