सरफराज खान ने 2 महीने में घटा लिया 17 किलो वजन, नए लुक में सामने आई पहली फोटो

Sarfaraz Khan Lost Weight: सरफराज खान, टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि सरफराज सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में कामयाब नहीं हो रहे. सरफराज को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में शामिल किया गया था, जिसमें वो केवल एक ही मैच खेले थे. इस मैच में सरफराज ने 92 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी सरफराज को भारत की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली. अब सरफराज खान जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.

सरफराज खान ने घटाया 17 किलो वजन

टीम इंडिया में सेलेक्शन का एक पैमाना खिलाड़ियों की फिटनेस  भी है. इस वजह से सरफराज सेलेक्टर्स के सामने खुद को प्रूव करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते. सरफराज ने जिम में वर्कआउट करके, रोजाना खूब पसीना बहाकर दो महीने में ही 17 किलोग्राम वजन घटा लिया है. सरफराज ने आज 21 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

सरफराज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम में खड़े एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन देकर बताया कि उन्होंने 17 किलो वजन घटा लिया है. सरफराज नए लुक में काफी फिट नजर आ रहे हैं. इससे अब सरफराज विकेट के बीच में रन लेते वक्त और भी देश दौड़ पाएंगे. वहीं फील्डिंग में भी सरफराज और तेजी से ला सकते हैं.

सरफराज खान ने 2 महीने में घटा लिया 17 किलो वजन, नए लुक में सामने आई पहली फोटो

केविन पीटरसन ने की तारीफ

सरफराज खान के इस ट्रांसफॉर्मेशन पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन भी खुद को नहीं रोक पाए. पीटरसन ने लिखा कि ‘बहुत शानदार प्रयास युवा खिलाड़ी. तुम्हें बहुत बधाई और मुझे लगता है कि तुम इस तरह बहुत आगे तक जाओगे और फील्ड पर तुम्हारी परफॉर्मेंस भी और भी बेहतर होगी. मुझे ये देखकर अच्छा लगा कि तुमने अपने समय को अपनी प्रायोरिटी तलाशने में लगाया. क्या कोई ये पृथ्वी को दिखा सकता है’. पीटरसन ने आगे लिखा कि ‘स्ट्रांग बॉडी, स्ट्रांग माइंड’.

यह भी पढ़ें

BAN vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी कोच को लगी मिर्ची, पिच को बताया खराब, बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की बोलती बंद

Read More at www.abplive.com