ढाका के कॉलेज में क्रैश हुआ बांग्लादेश एयरफोर्स का प्लेन, हादसे में 19 की मौत, 160 घायल

Bangladesh fighter jet crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में एक फाइटर जेट सोमवार दोपहर क्रैश हो गया. हादसे में 19 लोगों की जान गई, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और पायलट शामिल हैं. क्रैश में मारे गए पायलट की पहचान फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम के रूप में हुई है. हादसे के समय वह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर थे. इस हादसे में 160 लोग घायल हुए हैं.

चीनी मूल का फाइटर विमान
दुर्घटनाग्रस्त विमान F-7BGI था, जो चीन के J-7 का एडवांस वर्जन है. यह बांग्लादेश एयरफोर्स के बेड़े में शामिल 16 विमानों में से एक था (अब 15 बचे हैं). हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं. एक क्लिप में जलता हुआ इंजन मलबे के नीचे दबा दिखा. दूसरे वीडियो में लोग दौड़ते हुए मलबे की ओर जाते नजर आए.

Read More at www.abplive.com