चीन ने बनाया था बांग्लादेश में क्रैश हुआ F-7 प्लेन, इस जेट की थी कॉपी, ये एयरफोर्स भी करती हैं इसका प्रयोग

F-7 BGI: बांग्लादेश के ढ़ाका में सोमवार को बांग्लादेश एयर फोर्स का विमान F-7 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बांग्लादेश एयरफोर्स इसे प्रशिक्षण विमान के रूप में प्रयोग कर रहा था। साल 2011 में बांग्लादेश सरकार ने चीन से 16 F-7 प्लेन खरीदने पर सहमति बनाई थी। साल 2013 में बांग्लादेश ने सभी विमान डिलेवर कर दिए थे।

—विज्ञापन—

मिग-21 की कॉपी है F-7

साल 1958 के करीब रूस ने चीन के साथ अपनी हथियार बनाने की टेक्नोलॉजी का बड़ा हिस्सा शेयर किया था। पहले रूस ने चीन को मिग-19 विमान दिया तो चीन ने इसके स्थानीय विमान के रूप में J-6 बना लिया था। इसके बाद रूस ने चीन को मिग-21 विमानों, तकनीक और पुर्जे सप्लाई किए थे। बाद में दोनों देशों के बीच समझौता रद्द हुआ और रूस ने चीन से अपने एक्सपर्ट वापस बुला लिया। तब चीन ने मिग-21 में फ्युल सिस्टम और हाइड्रोलिक में बदलाव करके लोकल विमान F-7 बनाया था। डिजाइन और प्रदर्शन में आज भी दोनों विमानों में काफी समानताएं दिखाईं देती हैं।

शुरुआत से ही हो रहे सुधार

चीन की शेनयांग एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में मार्च 1964 को पहली बार जे-7 बना था। शुरुआत में विमान में काफी खामियां रहीं। इसके बाद एक्पर्ट की टीम बनी और विमान की खामियां दूर करना शुरू किया गया। टीम ने 249 बिंदुओं पर सुधार किया। साथ ही 8 प्रमुख टैक्निकल पुर्जे को दोबारा बनाया।

अब नहीं बनता है जेट F-7 BGI

F-7 BGI को चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन और गुइझोउ एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ने बनाया था। कंपनी ने इस जेट का उत्पादन साल 1964 में शुरू किया था। 50 सालों के बाद कंपनी ने साल 2013 में इस विमान का मैन्युफैक्टरिंग बंद कर दी

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद जैसे विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था विमान

इन देशों की एयरफोर्स करती है प्रयोग

F-7 BGI का प्रयोग बांग्लादेश की एयरफोर्स करती ही है। इसके अलावा कोरियाई पीपुल्स वायु सेना और पाकिस्तान वायु सेना भी इन जेट का प्रयोग करता है।

ये हैं विमान की क्षमताएं

F-7 BGI की स्पीड 2.2*5 मैक है। विमान में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, लेज़र-गाइडेड बम, GPS-गाइडेड बम, ड्रॉप टैंक और फुल ग्लास कॉकपिट ले जाने के लिए हार्ड-पॉइंट लगे हैं। 

1 की मौत की खबर

बांग्लादेश के ढ़ाका के उत्तरा में सोमवार को बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनर जेट F-7 ट्रेनर जेट एक स्कूल के पास हो गया। अभी तक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में हादसे होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:Air India Flight: एअर इंडिया का प्लेन रनवे पर फिसला, 3 टायर फटे और इंजन भी हुआ डैमेज

Read More at hindi.news24online.com