बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कज़िन भाई आहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से चारों तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं। ये फिल्म अबतक इस साल की सबसे हिट फिल्म बना चुकी है। वही अगर बात इसके कमाई की करें तो तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई से लोगों को झटका लग गया है। तो चलिये आपको आज हम बताएँगे की फिल्म अब तक कितनी कमाई की है है फ़र्स्ट संडे को कहां पहुंची।
पढ़ें :- झूठ निकली Shah Rukh Khan को चोट लगने की बात ? यहाँ जानिए सारा सच
तीसरे दिन कितनी की कमाई?
एक रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने तीसरे दिन 37 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 71.18% रही। वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 38.70%, दोपहर के शो 78.53%, शाम के शो 88.15% और रात के शो 79.32% रहे। पहले संडे ही धमाकेदार कमाई से मेकर्स मालामाल हो गए।
मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन किया
वहीं अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ये मूबी पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग करके सबको हैरान कर दिया था। वैसे रिलीज से पहले भी इसको लेकर खूब चर्चे हो रहे थे। सोशल मीडिया पर इसके गाने काफी वायरल थे, लेकिन बिग ओपनिंग से मूवी ने अपनी जगह इस साल की बड़ी हिट मूवीज की लिस्ट में बना ली है। इस मूवी ने अभी तक 83 करोड़ की कमाई कर ली है।
पढ़ें :- Amitabh Bachchan की Don के डायरेक्टर चंद्रा बरोट ने दुनिया को कहा अलविदा
Read More at hindi.pardaphash.com